
पोषण माह मे स्कूल की छात्राओं ने जाना सही पोषण क्या है
रायपुर : प्राचार्य डॉ किरण गजपाल के मार्गदर्शन में शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला महाविद्यालय में पोषण माह के अंतर्गत दिनांक २०.०९.२०२४ को जगन्नाथ राव दानी शासकीय कन्या विद्यालय की छात्राओं को आहार संबंधी कई जानकारियां देने के लिए महाविद्यालय के एमएससी-1सेमेस्टर आहार और पोषण की छात्राओं द्वारा पोषण शिक्षण दिया गया, जिसके अंतर्गत महाविद्यालय की छात्राओ
ने स्कूल की छात्राओ को पोषण की कमी के कारण होने वाली बीमारियों के बारे मे बताया , साथ ही इससे बचाव के बारे में जानकारी दी, साथ ही दूर कैसे करे, हमे क्या क्या अपने जीवन में शामिल करना चाहिए और संतुलित आहार, पोषक तत्व, आहार कैसे ले इसकी विस्तृत जानकारी प्रदान की.रक्ताल्पता को किन किन भोज्य पदार्थों का सेवन करने से बचा जा सकते है यह भी बताया.
अपने जीवन को एक खुशहाल बनाने के लिए मोबाइल से दूर रहे. परीक्षा का दबाव न ले. अपने पर विश्वास रखें . दूसरो से तुलना करने मे समय न गवाये.
स्कूल की 75 से अधिक छात्राओं ने अत्यंत उत्साह से शिक्षण कार्य मे भाग लिया.
कार्यक्रम का डॉ नंदा गुरवारा एवं डॉ अभया जोगलेकर ने भी कुपोषण पर अपने विचार रखे .
इस अवसर पर स्कूल के टीचर्स उपस्थित थे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.