
Drugs Racket
Drugs Racket : भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ड्रग्स सप्लाई करने वाले एक बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है। पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दो तस्करों, सैफुद्दीन और आशू उर्फ शाहरूख को गोविंदपुरा से गिरफ्तार किया है। सैफुद्दीन लंबे समय से फरार था और उस पर ₹5,000 का इनाम भी घोषित किया गया था। पुलिस ने आरोपियों के पास से 15.14 ग्राम एमडी ड्रग्स और ₹3 लाख की कीमत का सामान बरामद किया है।
जांच में सामने आया है कि इस रैकेट में युवतियों को मोहरा बनाकर क्लब और पार्टी जैसे स्थानों में ड्रग्स का प्रचार-प्रसार किया जा रहा था। युवतियां युवाओं को पहले “वजन घटाने” और “डिप्रेशन से राहत” जैसे बहानों से फ्री में ड्रग्स देती थीं और फिर उन्हें जाल में फंसाया जाता था। तस्करों का निशाना खासकर पार्टी करने वाले युवा और जिम जाने वाले लोग थे।
इस रैकेट में मल्टी-लेवल मार्केटिंग (MLM) जैसी स्ट्रैटेजी अपनाई जा रही थी, जिसमें हर नया शिकार आगे और युवाओं को लुभाने का जरिया बनता था। पुलिस फिलहाल नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।