
Drone Attacks in Pakistan: पाकिस्तान में ड्रोन हमला, परमाणु ठिकानों पर खतरा, लाहौर-कराची में धमाकों से हड़कंप
Drone Attacks in Pakistan: नई दिल्ली: पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर और वित्तीय राजधानी कराची में हुए ड्रोन हमले ने पूरे देश में खलबली मचा दी है। इस हमले ने पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। कराची से पहले लाहौर में भी इसी तरह के हमले ने सनसनी फैलाई थी। कराची के धमाके के बाद पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया, और पाकिस्तानी सेना ने इलाके को अपने नियंत्रण में ले लिया। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, यह हमला ड्रोन के जरिए किया गया, जिसके बाद शहर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
Drone Attacks in Pakistan: कराची और लाहौर में सैन्य ठिकानों पर हमले
कराची में पाकिस्तान के परमाणु हथियारों का भंडार होने के कारण इस हमले को सुरक्षा में एक गंभीर चूक माना जा रहा है। खबरों के मुताबिक, कराची में आर्मी बेस के पास और लाहौर में नेवी बेस के आसपास धमाके हुए। अब तक कराची, लाहौर, गुजरांवाला, चकवाल, घोटकी, और उमरकोट सहित छह शहरों में ड्रोन हमले दर्ज किए गए हैं। इनमें से लाहौर में तीन हमले सबसे ज्यादा चर्चा में हैं, जहां सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया। कुल मिलाकर 12 धमाकों की पुष्टि हुई है।
Drone Attacks in Pakistan: एयर डिफेंस सिस्टम की नाकामी
इन ड्रोन हमलों ने पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम की कमजोरियों को उजागर कर दिया है। हैरानी की बात यह है कि हमलों से ठीक पहले पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने संसद में अपनी वायुसेना की तारीफ की थी। उन्होंने दावा किया था कि वायुसेना पूरी मजबूती के साथ मोर्चा संभाले हुए है। इसके बाद उनकी वायुसेना प्रमुख असीम मुनीर से मुलाकात भी हुई थी। लेकिन इन हमलों ने उनके दावों की हवा निकाल दी। पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि उन्होंने कुछ ड्रोनों को मार गिराया, लेकिन हमलों की तीव्रता और सटीकता ने उनके दावों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Drone Attacks in Pakistan: हमलों की जिम्मेदारी और जांच
अभी तक किसी भी संगठन या देश ने इन ड्रोन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि ये ड्रोन कहां से आए और इन्हें किसने लॉन्च किया। पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसियां प्रभावित इलाकों में गहन जांच कर रही हैं। कराची के शराफी गोठ और लाहौर के वाल्टन, गोपाल नगर, और नसीराबाद जैसे क्षेत्रों में धमाकों के बाद बम निरोधक दस्ते और खुफिया टीमें तैनात की गई हैं। धमाकों के स्थानों से धातु के टुकड़े बरामद किए गए हैं, जिनकी जांच जारी है।
Drone Attacks in Pakistan: आपातकाल और सुरक्षा उपाय
हमलों के बाद कराची, लाहौर, और अन्य प्रभावित शहरों में आपातकाल लागू कर दिया गया है। नागरिकों को घरों में रहने की सलाह दी गई है, और सुरक्षा बलों ने प्रभावित क्षेत्रों को पूरी तरह सील कर दिया है। पाकिस्तान ने कराची, लाहौर, और सियालकोट हवाई अड्डों पर उड़ानें अस्थायी रूप से निलंबित कर दी थीं, हालांकि कराची का जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अब भी संचालित हो रहा है। पाकिस्तान के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने सुरक्षा कारणों से यह कदम उठाया।
Drone Attacks in Pakistan: पाकिस्तान में बढ़ता तनाव
इन हमलों ने पाकिस्तान में तनाव को और बढ़ा दिया है। कराची के मलिर शराफी गोठ में ड्रोन गिरने से एक इमारत की छत का हिस्सा तबाह हो गया, जिसके बाद स्थानीय लोग दहशत में आ गए। लाहौर में तीन लगातार धमाकों ने शहर में अराजकता फैला दी, और सेना को सड़कों पर उतरना पड़ा। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने इन हमलों को “जानबूझकर की गई आक्रामकता” करार दिया, लेकिन अभी तक कोई ठोस सबूत पेश नहीं किया गया है।