
ZEEL-Sony डील टूटने के जिम्मेदार हैं माधबी पुरी बुच' ....डॉ. सुभाष चंद्रा का बड़ा आरोप
चंद्रा ने ज़ी एंटरटेनमेंट और सोनी विलय सौदे के टूटने के लिए भी माधबी पुरी बुच को दोसी ठहराया. उन्होंने कहा- सेबी की कार्रवाई के कारण ज़ी और जापान की सोनी की भारतीय इकाई के बीच 10 अरब डॉलर का विलय कैंसल हो गया.
चंद्रा ने कहा कि ज़ी-सोनी विलय अच्छी तरह से आगे बढ़ रहा था और इसे स्टॉक एक्सचेंज से मंजूरी भी मिल गई थी. लेकिन सेबी ने BSE/NSE को एनसीएलटी की कार्यवाही में हस्तक्षेप करने और सोनी को डराने के लिए कहा, जिसके कारण सोनी ने आखिरकार इस विलय को कैंसल कर दिया. इससे छोटे शेयरधारकों को भी भारी नुकसान हुआ.
सुभाष चंद्रा के आरोपों ने भारतीय पूंजी बाजार में हलचल मचा दी है। चंद्रा ने सेबी की चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके बाद उन्होंने सेबी के साथ सहयोग करने से इनकार कर दिया है। सेबी ने अभी तक इन आरोपों पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।
Flight Ticket Price : त्योहारी सीजन पर बुरी खबर, आसमान पर पहुंचा हवाई यात्रा का किराया…देखें वीडियो
इस स्थिति में बाजार के हितधारकों की नजरें इस बात पर होंगी कि सेबी इन आरोपों का कैसे जवाब देती है और चंद्रा के साथ भविष्य में उनका सहयोग किस दिशा में जाएगा। इस विवाद के समाधान के लिए सेबी की कार्रवाई और अन्य संबंधित पक्षों की प्रतिक्रिया महत्वपूर्ण होगी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Check Webstories