Check Webstories
डोंगरगढ : जब हो जुनून कुछ करने की तम्मना तो मंजिल दूर नही होती मेहनत का फल मीठा ही होगा बस जुनून को हर संभव जीवित रखना होगा और फिर सपना भी पूरा होता है चाहे सपना दिन का हो या रात का ऐसे ही कुछ अपनी सपना को पूरा कर दिखाया है डोंगरगढ़ की रिया गणवीर ने
हम बात कर रहे है छत्तीसगढ़ राज्य के राजनांदगांव जिले के एक छोटे से विकासखंड के डोंगरगढ़ में रहने वाली रिया गणवीर का सिविल जज में चयनित होने वाली रिया ने क्या कहा क्या सोचती है क्या सपना है उनके ही जुबानी से हम आपको रुबरु करवाते है रिया*
गरीब परिवार की बेटी रिया गणवीर अब जज बन गई परिवार में खुशी का माहौल है बधाई देने वालो की ताता लगी रहती है सिविल जज में चयनित रिया गणवीर कहती है उनका बचपन से ही एक सपना था कि मुझे ऑफिसर मैडम बनना है बड़ा पद पावर पोस्ट हासिल करना है अपने माता-पिता
को एक अच्छी लाइफ देना है और लोअर मिडल क्लास फैमिली से ऊपर उठना है और अपनी गरीबी की बेडियो को तोड़ना है। और समाज में एक गरिमामय और सम्मान पूर्वक जीवन जीना है। रिया एक लोअर मिडल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करती उनके माता-पिता इतने फाइनेंशली स्ट्रांग
नहीं थे कि उन्हें कोचिंग करवा पाते इसलिए रिया कभी ध्यान कोचिंग की तरफ गया ही नहीं फिर भी उंन्होने शिक्षा को अपना सबसे बड़ा हथियार बनाया है और खुद पर विश्वास करके इतने बड़े पद को पाने की राह में निकल पड़ी ।रिया कहती है कि वे सेल्फ स्टडी करके पहले प्रयास में इस
सफलता को हासिल किया है और रिया को अपने ऊपर पूरा विश्वास था कि वे एक दिन इस पद को जरुर हासिल करूंगी। रिया के सिविल जज बनने में सफलता के पीछे उनके माता-पिता ही मेरे सबसे बड़ी मजबूत कड़ी बनकर खड़े रहे हैं उनके सपोर्ट के बिना यह सब पॉसिबल ही नहीं हो पाता
कभी। इस पूरे जर्नी के दौरान रिया चार दिवारी के अंदर स्ट्रगल किया है लेकिन उनके माता-पिता ने एक सामाजिक जीवन जीते हुए उसे पढ़ने लिखने और आगे बढ़ाने में जो स्ट्रगल किया है , किसी चीज से तुलना नहीं कर सकती। उनके माता-पिता ही उनकी सफलता के असली हकदार है।
बतादे की रिया गणवीर की प्रारंभिक शिक्षा खालसा पब्लिक स्कूल डोंगरगढ़ से 2013 हुई है उसके बाद मैं गवर्नमेंट नेहरू कॉलेज डोंगरगढ़ से 2017 मे बीएससी मे ग्रेजुएशन कंप्लीट किया है उसके बाद 2020 में पंडित किशोरीलाल शुक्ला विधि महाविद्यालय राजनांदगांव से अपने LLBकी डिग्री
कंप्लीट किया है। रिया अपनी पूरी जर्नी में शिक्षा को सबसे ज्यादा महत्व दिया है शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जो आपको फर्श से अर्श तक पहुंचा सकता है रिया एक बहुत बड़ा उदाहरण है हमारे देश प्रदेश में उनके जैसी और लड़कियों के लिए ये प्रेरणा का काम करेगा रिया की इस उपलब्धि
पर परिवार व मित्रों में हर्ष का माहौल है वही उनके सफलता पर प्रेस क्लब डोंगरगढ़ के सदस्यों ने उनके उज्वल भविष्य की कामनाओं के साथ उन्हें बधाई दी है
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.