
District Hospital Lohia
District Hospital Lohia : लोहिया अस्पताल परिसर में खड़ी एंबुलेंस में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी भीषण आग धू-धू कर जली एम्बुलेंस, उठीं ऊंची ऊंची लपटें, छोटे फायर सिलेंडरों से नहीं बुझी आग
एंबुलेंस कर्मियों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग पर काबू पाने का किया प्रयास सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर पाया काबू
जिला अस्पताल लोहिया परिसर में खड़ी एंबुलेंस में अचानक आग लग गई एम्बुलेंस के अगले हिस्से में लगी आग ने चंद मिनट में ही विकराल रूप धारण कर लिया
गनीमत रहेगी उस समय चालक और ईएमटी एंबुलेंस से बाहर निकल चुके थे साथी एंबुलेंस कर्मियों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया
लेकिन आग विकराल होने की वजह से कई छोटे सिलेंडर आग बुझाने में नाकाम रहे मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने करीब 10 मिनट में आग पर काबू पा लिया
District Hospital Lohia
थाना कादरी गेट क्षेत्र के आवास विकास में स्थित जिला अस्पताल लोहिया परिसर में खड़ी एंबुलेंस बुधवार रात करीब आठ आग लग गई। चालक दल सिंह, ईएमटी मनोज के साथ काल करने
Transfer Posting Policy Change : छत्तीसगढ़ में बदलेगी पुलिस ट्रांसफर– पोस्टिंग पॉलिसी
पर मरीज लेने अजमतपुर गए थे। वहां मरीज नहीं मिला तो एंबुलेंस लेकर लोहिया वापस आ गए। जब पार्क के पास एंबुलेंस खड़ी कर चालक पानी पीने उतर गया,ईएमटी पीसीआर पर डिटेल्स
अपलोड करने को उतर गया था। तभी अचानक अगले हिस्से में आग लगा गई। चंद मिनट में ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे हड़कंप मच गया । साथी एंबुलेंस कर्मियों की एम्बुलेंसों
में मौजूद फायर सिलेंडरों से आग बुझानी शुरू की, तभी अन्य साथी सचिन, रोहित, पंकज, आदेश बाल्टियों में पानी भरकर लाने लगे। लेकिन आग तेज होने की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
ईसी दौरान फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। लगभग 8:15 बजे फायर ब्रिगेड गाड़ी मौके पर पहुंच गयी और तब कहीं जाकर फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका।
CG Weather Update : प्रदेश में आज भी बारिश की संभावना
भीषण आग लगने से एंबुलेंस का अगला हिस्सा काफी हद तक जल गया है। वही आग बुझाने में कई छोटे फायर सिलेंडर खाली हो गए
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.