
बिलासपुर: जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक की पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई। इस घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी सब्बल से युवक पर वार करते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह घटना बिल्हा क्षेत्र के उड़गन गांव की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, हत्या का कारण पत्थर हटाने को लेकर शुरू हुआ विवाद था। विवाद के दौरान गाली-गलौच हुई, जिसे युवक ने टोकने की कोशिश की। इससे नाराज आरोपियों ने पहले युवक की पिटाई की और फिर सब्बल से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि आरोपी बेरहमी से वार कर रहे थे, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इस वारदात ने गांव में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।