Director Atlee Kumar
Director Atlee Kumar: मुंबई: ‘जवान’ फेम डायरेक्टर एटली कुमार और उनकी पत्नी प्रिया एटली के लिए नया साल खुशखबरी लेकर आया है। कपल दूसरी बार माता-पिता बनने जा रहा है। एटली और प्रिया ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर फैमिली फोटोज शेयर करते हुए खुशखबरी साझा की। तस्वीरों में उनका बड़ा बेटा मीर और पालतू कुत्ते बेकी, युकी, चॉकी, कॉफी व गूफी भी नजर आ रहे है।
Director Atlee Kumar: प्रिया ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए परिवार की बॉन्डिंग और सादगी को खूबसूरती से दिखाया। पोस्ट के साथ कपल ने लिखा, “हमारा घर अब और भी ज्यादा प्यार से भरने वाला है! हां, हम फिर से मम्मी-पापा बनने वाले हैं। आपके आशीर्वाद, प्यार और दुआओं की हमें बहुत जरूरत है।
Director Atlee Kumar: इस ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों की बौछार हो गई। साउथ सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु ने लिखा, “बहुत खूबसूरत फोटोज, बधाई हो प्रिया!” जान्हवी कपूर ने हार्ट इमोजी के साथ “बेस्ट” लिखा। कीर्ति सुरेश ने कहा, “बधाई हो मेरे प्यारे दोस्तों, ढेर सारी शुभकामनाएं।” करण जौहर, वीर पहाड़िया सहित कई सेलेब्स ने भी प्यार लुटाया।

Director Atlee Kumar: एटली साउथ और बॉलीवुड के सबसे सफल डायरेक्टर्स में शुमार हैं, जबकि प्रिया बतौर प्रोड्यूसर अपनी मजबूत पहचान रखती हैं। व्यस्त करियर के बावजूद दोनों हमेशा परिवार को प्राथमिकता देते आए हैं। फैंस अब नए मेहमान के स्वागत का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
