समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने महाकुंभ के आयोजन और उसकी तैयारियों को लेकर बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला बोला है। डिंपल ने आरोप लगाया कि बीजेपी धर्म के नाम पर अपना एजेंडा चलाकर वोट बटोरने की कोशिश कर रही है।
डिंपल यादव के मुख्य आरोप
डिंपल यादव ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा:
- “उत्तर प्रदेश में युवाओं को रोजगार और बेटियों की सुरक्षा पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।”
- राज्य के किसान और नौजवान आज भी समस्याओं से जूझ रहे हैं।
- बीजेपी केवल राजनीतिक लाभ के लिए काम कर रही है और जनता के हितों की अनदेखी कर रही है।
महाकुंभ की तैयारियों पर सवाल
डिंपल यादव ने महाकुंभ मेले की तैयारियों को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए:
- महाकुंभ की तैयारियां उम्मीदों के मुताबिक नहीं हो रही हैं।
- कुंभ मेले के लिए जिस स्तर की व्यवस्थाओं की जरूरत है, वह सरकार नहीं कर पा रही है।
- उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री रहते महाकुंभ का आयोजन बेहद शानदार हुआ था और सभी ने उसकी सराहना की थी।
राज्य की जनता है निराश
डिंपल यादव ने कहा कि राज्य के लोग बीजेपी सरकार से पूरी तरह निराश हैं।
- “बीजेपी धर्म के नाम पर राजनीति कर रही है और जनता की बुनियादी जरूरतों की अनदेखी कर रही है।”
- संसद में धक्का-मुक्की और नियमों के उल्लंघन पर उन्होंने कहा कि यह संसदीय नियमों के खिलाफ है, और इसके लिए भाजपा जिम्मेदार है।
धर्म के नाम पर राजनीति का आरोप
डिंपल यादव ने कहा कि बीजेपी और सरकार के लोग समझ चुके हैं कि धर्म के मुद्दे उठाकर ही उन्हें वोट मिल सकते हैं।
- उन्होंने कहा, “आज की परिस्थितियां बदल गई हैं। जनता बीजेपी के इन हथकंडों से तंग आ चुकी है।”
- उन्होंने दावा किया कि आगामी चुनावों में बीजेपी को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Check Webstories