Diljit Dosanjh
Diljit Dosanjh: नई दिल्ली। खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) ने पंजाबी गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ को धमकी दी है और 1 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले उनके म्यूजिक कॉन्सर्ट को रद्द करने की मांग की है। संगठन का आरोप है कि दिलजीत के हालिया व्यवहार से 1984 सिख नरसंहार के पीड़ितों का अपमान हुआ है।
Diljit Dosanjh: बता दें कि, दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ के सेट पर पहुंचकर अभिनेता अमिताभ बच्चन के पैर छुए, जिससे सिख समुदाय की भावनाएं आहत हुईं। संगठन का दावा है कि 1984 में हुए सिख दंगों के दौरान अमिताभ बच्चन ने कथित रूप से भीड़ को भड़काने का काम किया था। एसएफजे के अनुसार, दिलजीत का यह कदम उन हजारों पीड़ितों, विधवाओं और अनाथों का अपमान है, जिन्होंने उस त्रासदी में अपने प्रियजनों को खोया।
Diljit Dosanjh: एसएफजे ने कहा है कि 1 नवंबर सिख नरसंहार स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है और ऐसे दिन दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट आयोजित करना “अनुचित” है। संगठन ने आयोजकों से कार्यक्रम रद्द करने की चेतावनी दी है और सिख समुदाय से इसे बायकॉट करने की अपील की है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






