
Digital Arrest Fraud
Digital Arrest Fraud: रायपुर। राजधानी में “डिजिटल अरेस्ट” के नाम पर ठगी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर ठगों ने एक रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी से 14 लाख रुपये वसूल लिए, पीड़ित रामेश्वर देवांगन ने इस मामले की शिकायत पुरानी बस्ती थाने में दर्ज कराई है।
रामेश्वर, जो शिक्षा विभाग में क्लर्क के पद से रिटायर हो चुके हैं, ने बताया कि 14 जुलाई को उन्हें एक अनजान नंबर से कॉल आया। इसके कुछ देर बाद एक अन्य नंबर से रजनीश मिश्रा नामक व्यक्ति ने वीडियो कॉल किया और उनसे नरेश गोयल नाम के एक व्यक्ति को पहचानने की बात कही। इंकार करने पर रामेश्वर को बताया गया कि उस व्यक्ति के खिलाफ सीबीआई जांच चल रही है और उन्हें बयान देने दिल्ली आना होगा।
Digital Arrest Fraud: जब रामेश्वर ने वरिष्ठ नागरिक होने का हवाला देते हुए दिल्ली जाने से इनकार किया, तो आरोपियों ने ऑनलाइन बयान दर्ज कराने की बात कही। वीडियो कॉल के जरिए बात करते हुए आरोपियों ने उन्हें व्हाट्सएप पर एक नकली सरकारी लेटर भेजा, जिस पर सील और मुहर लगी थी।
इसके बाद, बैंक खातों की जांच के बहाने रामेश्वर से अलग-अलग तारीखों में कुल 14 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए गए – 15 जुलाई को 4 लाख, 16 जुलाई को 7 लाख और 17 जुलाई को 3 लाख रुपये।
Digital Arrest Fraud: आरोपी उन्हें लगातार गिरफ्तारी की धमकी देकर मानसिक दबाव बनाते रहे। लेकिन जब पैसे वापस नहीं मिले और कॉल बंद हो गए, तो रामेश्वर को ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस अब बैंक ट्रांजैक्शन और मोबाइल नंबरों के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.