
Digital Arrest Case राजधानी में फिर एक बार डिजिटल अरेस्टिंग का मामला आया सामने, पीड़ित ने 6 लाख 30 हजार रुपए गंवा दिए...पढ़े पूरी खबर
Digital Arrest Case : रायपुर : रायपुर राजधानी में फिर एक बार डिजिटल अरेस्टिंग का मामला सामने आया है इस मामले में पीड़ित ने 6 लाख 30 हजार रुपए गंवा दिए….
राउ में पदस्थ LIC के प्रशासनिक अधिकारी को डिजिटल अरेस्ट कर लाखो रूपय ठगे गए….पीड़ित राकेश नशीने को अज्ञात ठगों ने ठगी का शिकार बनाया…
ठगने पहले उन्हें उनके नाम से एयरटेल मोबाइल नंबर की सिम की खरीदने पर दिए गए आधार कार्ड के द्वारा बैंक में खोले गए खाते में अत्यधिक ट्रांजैक्शन की बात के बाद उन पर आरबीआई की शिकायत और जेल जाने की धमकी
देकर उन्हें रायपुर के एक होटल में लगभग 6 घंटे से अधिक डिजिटल अरेस्ट कर रखा गया था…मनी लॉन्ड्रिंग केस में नाम होने का भय ओर कार्यवाही के डर दिखाकर ठग ने RTGS कराकर साढ़े 6 लाख रुपए बताए गए
बैंक खाते में ट्रांजैक्शन करवा लिए…दिलचस्प बात यह रही कि ठग ने होटल में रहकर निगरानी कर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई तक करवा दी….जिसके बाद पीड़ित ने देवेंद्र नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी…