
Dholpur Rajasthan News : चंबल में इस समय वंश वृद्धि का समय, जलीय जीव घड़ियाल मगर कछुआ ने बालू में दबाए अंडे...देखें वीडियो
Dholpur Rajasthan News
धौलपुर राजस्थान, राकेश कुमार गोस्वामी
Dholpur Rajasthan News : धौलपुर: चंबल में इस समय वंश वृद्धि का..जलीय जीव घड़ियाल मगर कछुआ ने बालू में दबाए अंडे…चंबल नदी में इस वक्त जहां पानी भरा हुआ रहता था वहां टापू हरे भरे दिखाइए देने लग गई है.
Dholpur Rajasthan News : और घड़ियाल कछुआ पानी से निकलकर टापू पर जाकर अपना निवास करते हैं इन दिनों जल स्तर कम होता जा रहा है कुछ पक्षी लौट कर वापस अपने-अपने स्थान पर पहुंच गए हैं पक्षियों की संख्या कम मात्रा में दिखाई देने लग रही है
राजीव तोमर ने बताया है चंबल नदी भारत में जल जीव के लिए प्रसिद्ध है और यह घड़ियालों का बचा हुआ स्थल है जहां यह फल फूल रहे हैं मार्च और अप्रैल की लास्ट तक प्रजनन कार्य चलता है और यह जगह-जगह रेत के अंदर एक फूट गड्ढे कर अंडे देते हैं
Bhopal breaking News : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज मिशन ग्वालियर चंबल संभाग पर….
इस समय घड़ियाल, कछुआ, मगर प्रजनन कर रहे हैं अब जब भी कोई विदेशी देखने आते हैं तो यह चंबल के किनारे विश्राम करते हुए नजर दिखती हैं
Dholpur Rajasthan News
चंबल नदी में इस समय देश दुनिया से विलुप्तप्राय घड़ियाल का प्रजनन काल खास तौर पर शुरू हुआ है जिसके लिए विशेष सुरक्षा के इंतजाम भी राष्ट्रीय चंबल घड़ियाल अभ्यारण प्रबंधन की ओर से किए जाते हैं। मार्च महीने में घड़ियालों ने चंबल नदी में अंडे दिए हैं।
मई महीने में इस बात का पता चलेगा कि कितने अंडों से बच्चे निकले और कितने खराब हो गए। इसके अलावा मगरमच्छ और विभिन्न प्रजातियों के कछुआ की भी नेटिंग शुरू हो गई है।
जलीय जीव जानकार राजीव तोमर ने बताया कि चंबल नदी जलीय जीवों के लिए सुखद आवास बनी हुई है जिसमें खास तौर पर घड़ियाल जो कि देश दुनिया से खत्म से हो गए हैं, लेकिन चंबल में इनकी वंश वृद्धि फल फूल रही है।
उन्होंने दुर्लभ पक्षी इंडियन स्कीम के संरक्षण का लेकर जोर दिया और कहा कि चंबल नदी ही ऐसी है जो इंडियन स्कीमर के लिए वरदान बनी हुई है जहां हर स्कीमर प्रजनन के बाद बच्चों को अपने साथ ले जाते हैं
और यही बच्चे बड़े होने के बाद चंबल आते हैं। इस नजारे को देखने के लिए देश-विदेश से वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर पर्यावरण प्रेमी जलीय जीव पक्षी प्रेमी चंबल निहारने ने पहुंचते हैं