Dholpur Rajasthan News : मित्तल कॉलोनी की समूची जमीन पर वक्फ बोर्ड ने ठोका दावा, जिला कलक्टर को दिया ज्ञापन
Dholpur Rajasthan News : धौलपुर : मित्तल कॉलोनी की समूची जमीन पर जिला वक्फ कमेटी धौलपुर ने दावा ठोकते हुए कहा है कि नगर स्थापना के तदुपरांत शासक ने जमीन मुस्लिम संप्रदाय को मृत व्यक्तियों को दफनाने के लिए दान में दी थी
UK Voter Awareness Campaign : मतदाता जागरूकता अभियान में उत्तराखंड नंबर 1 पर…वीडियो वायरल
Dholpur Rajasthan News : तभी से मुस्लिम संप्रदाय के लोग मृत शरीरों को मित्तल कॉलोनी की जमीन पर दफना रहे थे। बीच में जमीन पर खेतिहर मजदूर खेती करने लगे और मुस्लिम संपद्गाय के लोग आगे जाकर मृत शरीरों को दफनाने लगे।
Dholpur Rajasthan News : इस संबंध में मंगलवार को कमेटी के जिला अध्यक्ष मुन्ना फय्याज की सहमति के बाद हज कमेटी के जिलाध्यक्ष अजमेरी उस्मानी ने जिला कलक्टर श्रीनिधि बीटी को ज्ञापन दिया और जिला कलक्टर ने भी तुरंत तहसीलदार धर्मसिंह को तलब कर मौके की
स्थिति का जायजा लेकर रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ।ज्ञापन देने वालों में हबीब खान, सद्दीक मास्टर, एडवोकेट सत्तार खान, एडवोकेट मजीदखान, हाजी कल्लू खान, युवा समाजसेवी आसिफ उस्मानी शामिल थे। ज्ञापन में कहा है
कि मित्तल कॉलोनी की जमीन में वर्षों पुरानी कब्रें निकल रही हैं। इसके अलावा वहां पुरानी दरगाह (मजार) है, जिससे प्रतीत होता है कि मित्तल कॉलोनी की संपूर्ण जमीन वाई नेचर एवं वाई ऊसर वक्फ संपत्ति है। वक्फ अधिनियम के अनुसार जमीन इंतजामिया वक्फ कमेटी को सौंपी जाए।
Surajpur Breaking : सचिन पायलट का धुआंधार चुनाव प्रचार आज सूरजपुर में…देखें वीडियो
आपको बता दे कि एक अनुमान के मुताबिक मित्तल कॉलोनी की समूची जमीन की बाजार दर से करीब 70 हजार करोड़ रुपए की है, अब तक मिले सबूतों से स्पष्ट है कि मित्तल कॉलोनी की जमीन कब्रिस्तान की है।
मुस्लिम संप्रदाय के उमरदराज लोग भी जमीन को कब्रिस्तान की बताते हैं, लेकिन रेवेन्यू रिकार्ड में जमीन कब्रिस्तान के नाम से दर्ज नहीं है। भू कारोबारी मित्तल ने इसी का लाभ उठाते हुए
मौके पर बैठे किसानों से जमीन खरीद ली और आवासीय एवं व्यावसायिक भूखंडों में तब्दील कर बेच दी। जमीन को लेकर कई बार आपत्ति भी दर्ज कराई गई, लेकिन शिक्षा और जागरूकता के अभाव में भू कारोबारी सरकारी जमीन को खुर्दबुद करता रहा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.