
Dholpur Rajasthan News : कोतवाली थाना क्षेत्र में लाश मिलने से मचा हड़कंप...
धौलपुर राजस्थान, राकेश कुमार गोस्वामी
Dholpur Rajasthan News : धौलपुर के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक 24 साल के युवक का शव मिला है. परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
धौलपुर. जिले में बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र के कायस्थ पाड़ा
Dholpur Rajasthan News : मोहल्ला में शुक्रवार को 24 साल के युवक का शव मिला. घटना की सूचना परिजनों ने स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर धौलपुर से मोबाइल इन्वेस्टिगेशन यूनिट टीम एवं भरतपुर से एफएसएल टीम को बुलाया. पुलिस ने घटना स्थल से साक्ष्य लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक के बड़े भाई ने नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया है.
मृतक 24 वर्षीय सौरभ पुत्र रामखिलाड़ी निवासी कायस्थ पाड़ा के बड़े भाई मोनू कोली ने पुलिस थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि पैसे के लेन-देन को लेकर मृतक सौरभ से रामेश्वर एवं दीपक का पुराना विवाद चला आ रहा था. पैसों के विवाद को लेकर रामेश्वर और दीपक जबरन घर से सौरभ को साथ ले गए थे. सुनसान स्थान पर ले जाकर सौरभ के साथ मारपीट की गई. इसके बाद हत्या कर उसे घर में पटक कर चले गए.