
Dholpur Rajasthan
Dholpur Rajasthan
धौलपुर राजस्थान, राकेश कुमार गोस्वामी
Dholpur Rajasthan : धौलपुर। मई की शुरुआत से पहले धौलपुर जिले में कई क्षेत्रों में पानी का संकट गहरा गया है। यहां डांग क्षेत्र के कई गांव ऐसे भी हैं, जहां पानी केवल बरसात के दिनों में ही उपलब्ध है।
Rudraprayag News : 10 मई से केदारनाथ में होगी अनिश्चितकालीन हड़ताल…आखिर क्यों जरूर जानें
Dholpur Rajasthan : गर्मी की दस्तक के साथ डांग के कई गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण व पशुपालक पलायन कर जाते हैं। पीछे से गांवों में सन्नाटा पसरा रहता है। कुछ रह जाते है जो केवल चौकादारी करते हैं।
ऐसी स्थिति से सरमथुरा उपखण्ड के डांग क्षेत्र के कई गांवों के लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है। उपखंड के गौलारी, मदनपुर व धौन्ध पंचायत समेत कई पंचायतों में आजादी के 70 साल भी पानी की एक बड़ा मुद्दा है।
कुओं में टैंकर से पानी डलवाना मजबूरी
ग्रामीण बताते हैं कि सरमथुरा से करीब 2 हजार रुपए में पानी टैंकर मंगवा कर कुओं में पानी भरवाते हैं, जो पीने के काम आता है। वहीं पोखर से गंदे पानी
को छान कर अन्य कार्यों में उपयोग लेते हैं। डांग में सबसे अधिक परेशानी महिलाओं को झेलनी होती है, वे कई मील दूर से पानी लाने को मजबूर हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.