Dharmendra Last Film Ikkis
Dharmendra Last Film Ikkis: मुंबई। बॉलीवुड के ही-मैन और इंडस्ट्री के दिग्गज धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहे। 24 नवंबर 2025 को 89 वर्ष की आयु में उनके निधन से पूरा फिल्म जगत शोक में डूब गया। उनके निधन के बाद मुंबई के बांद्रा स्थित ताज लैंड्स एंड में 27 नवंबर को प्रार्थना सभा आयोजित की गई, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
Dharmendra Last Film Ikkis: इसी बीच, धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ के मेकर्स ने उन्हें याद करते हुए एक खास वीडियो क्लिप जारी की। इस क्लिप में धर्मेंद्र की अपनी आवाज में लिखी हुई कविता सुनाई देती है, जिसमें वह अपने गांव, मिट्टी और जड़ों से जुड़ाव की भावनाओं को व्यक्त करते हैं। वीडियो में धर्मेंद्र कहते हैं कि आज भी जी करता है कि अपने गांव जाऊं, और यही एक पंक्ति उनके आत्मीयता और सरलता को बयां करती है।
Dharmendra Last Film Ikkis: फैंस इस कविता को सुनकर भावुक हो गए और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया। कमेंट बॉक्स में श्रद्धांजलि संदेश और हार्ट इमोजी की बारिश हो रही है। फिल्म के मेकर्स ने वीडियो के साथ लिखा, “धरम जी अपनी मिट्टी से जुड़े हुए सच्चे बेटे थे। उनके शब्दों में उस मिट्टी की महक है। यह कविता एक तड़प, एक सादगी और एक अपनापन है। हमें इसे तोहफे के रूप में देने के लिए धन्यवाद।”
Dharmendra Last Film Ikkis: ‘इक्कीस’ धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म है, जो 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी। फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे और कहानी 1971 के युद्ध के हीरो, महज 21 साल की उम्र में देश के लिए बलिदान देने वाले आर्मी ऑफिसर अरुण खेतरपाल पर आधारित है। धर्मेंद्र ने इस फिल्म में अरुण के पिता का किरदार निभाया है। उनकी कविता और अभिनय दर्शकों को एक बार फिर उस विनम्र और जड़ों से जुड़े इंसान से मिलवाएगा, जिसे दुनिया धर्मेंद्र के नाम से जानती है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






