
Dhanteras Shopping
Dhanteras Shopping: रायपुर। कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि यानि धनतेरस शनिवार 18 अक्टूबर को देशभर में मनाया जाएगा। धनतेरस की तैयारी को लेकर रायपुर का सदर बाजार,एमजी रोड, जीई रोड, गोलबाजार, मालवीय रोड पूरी तरह सजकर तैयार है। इस बार धनतेरस से पहले पुष्य नक्ष़त्र की वजह से बाजारों में जमकर त्योहारी खरीदारी हो रही है।
Dhanteras Shopping: तोरण और रंगीन झालर से सजा सराफा बाजार
धनतेरस के लिए रायपुर का सराफा बाजार तैयार है। इस वर्ष, रायपुर में सोने की कीमत 131,880 प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 169,570 प्रति किलो है। यह कई अन्य शहरों की तुलना में सबसे सस्ता है। हालांकि ये भाव अंतिम नहीं हैं, त्योहारी मांग निकलने से ये भाव में उतार चढ़ाव हो सकता है।
Dhanteras Shopping: एमजी रोड, जीई रोड, गोलबाजार, मालवीय रोड जाम जैसे हालत* राजधानी रायपुर में सभी प्रमुख बाजारों में भीड़ की वजह से जाम जैसे हालात बन गए हैं। शहर का ट्रैफिक रेंगने लगा रहा है। खास कर एमजी रोड, राम सागर पारा, जीई रोड, आमापारा, पुरानी बस्ती, लाखे नगर, शंकर नगर, समता कालोनी, संतोषी नगर, पंडरी, गोलबाजार, मालवीय रोड, सदर बाजार, कंकाली पारा रोड, बूढ़ापारा तथा नालंदा परिसर के आसपास का पूरा इलाका इन दिनों सुबह से शाम तक ट्रैफिक से जूझ रहा है।
Dhanteras Shopping: पुलिस प्रशासन ने इन प्रमुख बाजारों के आसपास पार्किंग के लिए जगह चिन्हित किए हैं। लोगों से अपील की जा रही है कि संबंधित बाजार क्षेत्र में पहुंचने पर वे निर्धारित पार्किंग स्थल पर गाड़ियां रखें। इसके बावजूद भीड़ काबू से बाहर हो रही है।