Dhanashree Verma
Dhanashree Verma : मुंबई। अमेजन प्राइम वीडियो के रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में नजर आईं धनश्री वर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो गुलाबी साड़ी और रेड ब्लाउज में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। फैंस उनके लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह की उस पुरानी ‘डिमांड’ की, जिसे धनश्री ने अब पूरा कर लिया है।
Dhanashree Verma : पवन सिंह ने शो में कही थी बात
शो के दौरान पवन सिंह और धनश्री साथ में कंटेस्टेंट थे। एक एपिसोड में पवन ने मजाकिया लहजे में कहा था, “धनश्री साड़ी और बिंदी में बहुत सुंदर लगेंगी। मेकर्स से कहो, उनके लिए साड़ी-बिंदी भेजें।” हालांकि, बिहार चुनाव के चलते पवन को शो बीच में ही छोड़ना पड़ा था। अब धनश्री का यह साड़ी वाला लुक देखकर फैंस कह रहे हैं – “पवन सिंह की डिमांड पूरी हो गई!”
Dhanashree Verma : सोशल मीडिया पर यूजर्स के मजेदार कमेंट्स
- “पवन सिंह की ये डिमांड थी, पूरी तो करनी ही थी 😍”
- “पवन सिंह ने गलती से अच्छी सलाह दे दी 😂”
- “पवन सिंह की धन्ना 👌”
- “साड़ी में धनश्री 🔥 पवन भाई खुश हो गए होंगे!”
Dhanashree Verma : धनश्री का स्टाइल स्टेटमेंट
वीडियो में धनश्री ने पिंक साड़ी को बेहद ग्रेसफुल तरीके से कैरी किया है। रेड ब्लाउज और हल्का मेकअप उनके लुक को परफेक्ट बना रहा है। फैंस कह रहे हैं – “साड़ी में धनश्री का जलवा अलग ही है!”
धनश्री अक्सर अपने डांस वीडियोज और स्टाइलिश लुक्स के लिए चर्चा में रहती हैं। इस बार उनका साड़ी अवतार फैंस को इतना पसंद आया कि वीडियो कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज पार कर गया।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






