
मुंबई: महाराष्ट्र के बहुचर्चित बीड सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड में एक बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। राज्य के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री धनंजय मुंडे ने आज मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। मुंडे के निजी सहायक प्रशांत जोशी ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सरकारी आवास पर पहुंचकर उनका इस्तीफा सौंपा। मुख्यमंत्री फडणवीस ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, “धनंजय मुंडे ने मुझे अपना इस्तीफा भेजा था, जिसे मैंने स्वीकार कर लिया और आगे की कार्रवाई के लिए राज्यपाल को प्रेषित कर दिया है।”
क्या है पूरा मामला?
यह मामला बीड जिले के मासाजोग गांव से जुड़ा है, जहां पिछले साल 9 दिसंबर को सरपंच संतोष देशमुख की निर्मम हत्या कर दी गई थी। आरोप है कि देशमुख ने एक ऊर्जा कंपनी को निशाना बनाकर की जा रही जबरन वसूली को रोकने की कोशिश की थी, जिसके बाद उनका अपहरण कर लिया गया। अपहरण के बाद उन्हें बेरहमी से पीटा गया, उनके कपड़े उतारे गए और उन पर पेशाब करने जैसी अमानवीय हरकतें की गईं। हत्यारों ने इस पूरी घटना को अपने फोन में रिकॉर्ड भी किया था। विशेष जांच दल (SIT) ने इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड के रूप में वाल्मीक कराड को नामित किया है, जो धनंजय मुंडे का करीबी सहयोगी माना जाता है।
आरोप और तस्वीरों का खुलासा
हत्याकांड से जुड़ी कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जिनमें आरोपी देशमुख पर लाठी-डंडों से हमला करते दिखाई दे रहे हैं। इन सबूतों के आधार पर SIT ने कराड को मुख्य आरोपी ठहराया है। सूत्रों के अनुसार, इस मामले में मुख्यमंत्री फडणवीस ने मुंडे से इस्तीफा मांगा था, जिसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया।