Check Webstories
रायपुर : DGP की डगर : छत्तीसगढ़ के DGP की डगर पर चलने के लिए 3 सीनियर आईपीएस अफसरों के नाम UPSC दिल्ली भेजे गए हैं। इनमें अरुणदेव गौतम और पवनदेव 1992 बैच के IPS अफसर हैं।
जबकि हिमांशु गुप्ता 1994 बैच के IPS अधिकारी हैं। ऐसे में एक ही सवाल हर किसी की जुबान पर है कि आखिर छत्तीसगढ़ के DGP की डगर पर कौन चलेगा
DGP की डगर : कौन बनेगा CG का DGP
यह डगर इतनी आसान नहीं है। बैच के हिसाब से देखा जाए तो 1992 बैच के दो और 1994 के एक अधिकारी इस डगर को अपने अनुभवों की रौशनी से जगर -मगर करने की दौड़ में शामिल हैं। इस संबंध में तीन नामों का पैनल यूपीएससी
दिल्ली भेजा गया है। राज्य में इस पद के दावेदारों में तीन संभावित नामों की चर्चा लंबे समय है, वहीं तीन नाम पैनल में रखे गए हैं। इनमें पवनदेव (1992), अरूणदेव गौतम (1992) और हिमांशु गुप्ता (1994 बैच) के नाम शामिल हैं।
फरवरी में समाप्त होता DGP जुनेजा का कार्यकाल
राज्य के मौजूदा पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा (1989 बैच) का कार्यकाल फरवरी 2025 में समाप्त हो रहा है। उनका यह सेवाकाल संविदा पर मिले एक्सटेंशन का है। हालांकि वे पूर्व में ही सेवानिवृत्त हो चुके हैं
लेकिन उन्हें दो बार संविदा नियुक्ति मिल चुकी है। लिहाजा अब माना जा रहा है कि पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा का कार्यकाल फरवरी 2025 में समाप्त हो जाएगा।
दावेदारों के नाम पर होगा विचार
गृह विभाग के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक, नए डीजीपी के लिए तीन नामों का पैनल एक हफ्ते पहले यूपीएससी दिल्ली को भेजा गया है। तीन नामों के इस पैनल में शामिल पवन देव, अरूण देव गौतम और हिमांशु गुप्ता के नाम पर विचार
किया जाएगा। इसके बाद परफॉर्मेंस के आधार पर किसी एक नाम पर सहमति बनेगी। अगर इन तीनों में से कोई नाम उपयुक्त नहीं पाया गया तो यूपीएससी किसी नए अधिकारी का नाम भी बुला सकती है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.