DGP-IGP Conference 2025
DGP-IGP Conference 2025 : रायपुर। रायपुर में बहुप्रतीक्षित DGP-IGP कॉन्फ्रेंस 2025 का आज शुभारंभ हुआ। गृह मंत्री अमित शाह ने कॉन्फ्रेंस की शुरुआत की, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल समेत देशभर की पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारी शामिल हो रहे हैं। सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में गृह मंत्री ने देश के तीन सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशनों को सम्मानित किया। दिल्ली के गाजीपुर थाने को पूरे देश में प्रथम स्थान मिला।
DGP-IGP Conference 2025 : कॉन्फ्रेंस के पहले दिन रात 8 बजे तक लगातार बैठकों का दौर चलेगा। इन बैठकों में आंतरिक सुरक्षा, खुफिया तंत्र को मजबूत करने, और भविष्य की सुरक्षा चुनौतियों का समाधान निकालने पर गहन चर्चा होगी। इस वर्ष सम्मेलन का मुख्य केंद्र बिंदु ‘सुरक्षित भारत’ के निर्माण के लिए एक व्यापक रोडमैप तैयार करना है।
DGP-IGP Conference 2025 : बैठकों में जिन प्रमुख विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा, उनमें वामपंथी उग्रवाद, आतंकवाद विरोधी अभियान, प्राकृतिक आपदाओं से निपटने की रणनीति, महिलाओं की सुरक्षा, और आधुनिक पुलिसिंग में फोरेंसिक साइंस व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग शामिल है।
DGP-IGP Conference 2025 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 और 30 नवंबर को रायपुर पहुंचकर कॉन्फ्रेंस के महत्वपूर्ण सत्रों में भाग लेंगे। वे ‘विकसित भारत: सुरक्षा आयाम’ विषय पर आधारित सत्र में सुरक्षा चुनौतियों और नवाचारों पर अपना मार्गदर्शन देंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी राष्ट्रपति पुलिस पदक भी प्रदान करेंगे।
DGP-IGP Conference 2025 : सम्मेलन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। रायपुर और नवा रायपुर में 2000 से अधिक पुलिसकर्मी, स्पेशल यूनिट्स और खुफिया टीमें तैनात की गई हैं। आकाशीय निगरानी, रियल-टाइम रूट ऑब्ज़र्वेशन और बहुस्तरीय सुरक्षा प्रोटोकॉल को लागू किया गया है। 38 वरिष्ठ अधिकारी विभिन्न सेक्टरों में तैनात रहकर वीवीआईपी मूवमेंट और संपूर्ण सुरक्षा संचालन की कमान संभाल रहे हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






