DGP Conference
DGP Conference: रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रवास पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने IIM रायपुर में आयोजित 60वें अखिल भारतीय DGP-IGP सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के पूरे परिवार से आत्मीय मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद सीएम साय ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट साझा किया।

उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी ने व्यस्त कार्यक्रम के बीच परिवार का हाल-चाल पूछा, बच्चों से स्नेहपूर्वक बात की और आशीर्वाद दिया, जो जीवन भर याद रहने वाला अनुभव है।

CM साय ने बताया कि परिवार की तीन पीढ़ियों को एक साथ प्रधानमंत्री के सान्निध्य में बैठने का अवसर मिला, जो बेहद भावुक और प्रेरणादायी क्षण था। उन्होंने इस आत्मीय भेंट के लिए प्रधानमंत्री मोदी का हार्दिक आभार जताया।

DGP Conference: यहां देखे CM साय का ट्वीट:
“सत्पुरुषसंसर्गो हि कृतार्थयति जीवनम्।”
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की हमारे परिवारजनों से हुई मुलाकात जीवन भर याद रहने वाला प्रेरक अनुभव है। अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच जिस आत्मीयता से मोदीजी ने सबका हाल‑चाल पूछा, बच्चों से सहज होकर बात की और आशीर्वाद दिया, वह… pic.twitter.com/lz9NXyaFgv
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) November 30, 2025
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






