
Deputy CM Keshav Prasad statement
Deputy CM Keshav Prasad statement
बाराबंकी, वरुण सिंह
Deputy CM Keshav Prasad statement : बाराबंकी में जनसभा के मंच से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर जमकर प्रहार किया। डिप्टी सीएम ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से भाजपा प्रत्याशी राजरानी रावत को जीत दिलाने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश की बागडोर सौंपने का संकल्प याद दिलाया।
Deputy CM Keshav Prasad statement : उन्होंने कहा कि आप लोगों ने जब मोदी को प्रधानमंत्री बनाया तब एक पाकिस्तान की तरफ से भी गतिविधियां हुईं। उरी हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक हुई और भारत के वीर जवानों ने आतंकवादी पैदा करने वाली फैक्ट्री पर बम गिरा दिया और तहस-नहस किया। इंडिया गठबंधन कहता है कि हमारी सरकार बनती है
तो हम जम्मू कश्मीर में 370 फिर से लगा देंगे और पाकिस्तान से आतंकवादियों के आने का रास्ता साफ कर देंगे। विरोधियों के पास कोई नेता और कोई मुद्दा नहीं है। इनका एक नेता हमारे प्रधानमंत्री भाजपा देश की जनता को कहता है कि पाकिस्तान की इज्जत करो, उनके पास एटम बम है। अरे कांग्रेसियों अगर पाकिस्तान के पास बम है
Deputy CM Keshav Prasad statement
तो क्या हमारे पास दिवाली में छुड़ाने के लिए पटाखा है हमारे पास ताकत है लेकिन हम किसी को छेड़ते नहीं लेकिन जो छेड़ता है उसे हम छोड़ते नहीं। सपा, बसपा और कांग्रेस को वोट जिहाद के नाम पर चाहिए। मुख्तार अंसारी, जिन्ना, अतीक अहमद और पाकिस्तान के नाम पर चाहिए। हम वोट राष्ट्र के नाम पर और राम के नाम पर देंगे।
राहुल गांधी के मोदी सरकार न बनने के बयान पर कहा कि हार का चौका लगा लिया है अभी दिमाग ठीक नहीं हुआ। 2024 में ऐसा ठीक करेंगे कि 27 में लड़ने आना भूल जाएंगे। केशव प्रसाद मौर्य ने संविधान खत्म करने के बयान पर कहा की संविधान हम नहीं खत्म कर रहे हैं।
कांग्रेस को देश की जनता खत्म कर रही है। कांग्रेस भ्रष्टाचार की अम्मा की अम्मा है। राहुल गांधी की शादी में शामिल होने के सवाल पर कहा कि राहुल गांधी विदेश में शादी करेंगे तो क्या हम विदेश जाएंगे हमें देश में ही रहना है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.