
अमेरिका की नई तकनीकों एवं उपायों का अध्ययन कर रहें उपमुख्यमंत्री अरुण साव, जल्द छत्तीसगढ़ में लागू करने की हैं योजना
रायपुर : उपमुख्यमंत्री अरुण साव आज अपने अमेरिका प्रवास के दौरान वाशिंगटन सिटी में सड़क एवं भवन निर्माण स्थलों का दौरा कर आर्किटेक्ट्स एवं इंजीनियरों से निर्माण में प्रयुक्त होने वाले संसाधनों, मटेरियल एवं मशीनरी की जानकारी लिया।
विशेषज्ञों से बैठक कर निर्माण की नई तकनीकों तथा परियोजनाओं के विभिन्न चरणों का अध्ययन किया।
अमेरिका में उपयोग हो रही नई तकनीकों एवं उपायों का अध्ययन कर छत्तीसगढ़ लोक निर्माण विभाग के आगामी परियोजनाओं में इन्हें लागू करने की योजना है।
इस दौरान लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह जी भी साथ रहे।