
रायपुर : छग में विभागीय इम्तहान टले
रायपुर : छग में विभागीय इम्तहान टले : बड़ी खबर महानदी भवन से निकल कर आ रही है। जहां 27 जनवरी से 3 फरवरी तक होने वाली विभागीय परीक्षाओं को फिलहाल टाल दिया गया है। छत्तीसगढ़ शासन के जिम्मेदार अफसरों का कहना है कि ऐसा पंचायत और नगरीय निकाय इलेक्शन को देखते हुए किया गया है।
छग में विभागीय इम्तहान टले : क्यों हुआ ऐसा जरूर जानें
प्रदेश शासन की साड़ी मशीनरी अभी राज्य में होने जा रहे त्रि -स्तरीय चुनावों की तैयारी में मशगूल है। ऐसे में इन परीक्षाओं का कराया जाना किसी भी प्रकार से संभव नहीं लग रहा था। यह आदेश महानदी भवन के गृह विभाग के परीक्षा प्रकोष्ठ से जारी हुआ है। विभाग का तो ये भी कहना है कि इन परीक्षाओं की नई तारीखों का ऐलान चुनावों के बाद फिर से किया जाएगा।