
Delhi Schools Bomb Threat
Delhi Schools Bomb Threat: नई दिल्ली: दिल्ली में स्कूलों को बम की धमकी भरे ईमेल का सिलसिला थम नहीं रहा। आज, 22 अगस्त 2025 को लगातार पांचवें दिन, द्वारका सेक्टर-7 के एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिला। दिल्ली अग्निशमन सेवा को सुबह 7 बजे सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस, बम निरोधक दस्ते और दमकल टीमें मौके पर पहुंचीं। तलाशी अभियान में अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
Delhi Schools Bomb Threat: गुरुवार को 50 से अधिक स्कूलों को और बुधवार को 55 से ज्यादा स्कूलों को ऐसी ही धमकियां मिलीं, जिनमें द्वारका के राहुल मॉडल और मैक्सफोर्ट स्कूल, मालवीय नगर का एसकेवी, और प्रसाद नगर का आंध्रा स्कूल शामिल हैं। 18 अगस्त को 32 स्कूलों और मई 2024 में डीपीएस द्वारका सहित कई स्कूलों को भी धमकी भरे ईमेल मिले थे। सभी तलाशी अभियानों में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया।
Delhi Schools Bomb Threat: लगातार धमकियों से अभिभावक, छात्र और स्कूल कर्मचारी दहशत में हैं। बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ रही है। दिल्ली पुलिस धमकी भेजने वालों की तलाश में जुटी है, और स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।