
Delhi-NCR Weather
Delhi-NCR Weather
Delhi-NCR Weather : दिल्ली-एन सी आर में मानसून पूर्व बारिश ने उमस भरी गर्मी से लोगों को बड़ी राहत दी है. शुक्रवार तड़गे अचानक मौसम ने करवट ली और तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी, नोएडा, दिल्ली और इससे सटे इलाकों में घंटे भर से ज्यादा तेज बारिश हुई.
Rashifal Today 28 Jun 2024 : सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन…पढ़े दैनिक राशिफल
Delhi-NCR Weather : जहां इस बारिश से गर्मी से राहत मिली तो वहीं जगह-जगह सड़कों पर पानी भी भर गया. इसके कारण दिल्ली-एन सी आर में सुबह होते-होते वाहनों के पहिए थम गए. तेज बारिश के चलते राजधानी दिल्ली-एन सी आर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति हो गई। लोगों को सड़कों पर निकलने में खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
वहीं दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर टर्मिनल-1 पर छत गिर गया। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 पर छत गिरने की सूचना मिली। दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है।
एयरपोर्ट पर छत गिरने से चार लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। एयरपोर्ट पर फंसे सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। घायल लोगों का इलाज किया जा रहा है। फिलहाल अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि घायल को यात्री हैं या फिर एयरपोर्ट के कर्मचारी।