
Delhi Metro Fight
Delhi Metro Fight : दिल्ली : आए दिन दिल्ली मेट्रो में सीट के लिए घमासान होता रहता है…. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिलता है… हाल में एक ऐसे ही झगड़े का वीडियो फिर से वायरल हो रहा है….
इस बार भी झगड़ा सीट को लेकर ही हुआ… जहां एक महिला से बुजुर्ग भिड़ गया और महिला को गाली देने लगा… दोनों में खूब बहसबाजी हुई…
वीडियो में देखा जा सकता है कि मेट्रो की एक कोच में एक बुजुर्ग और महिला के बीच सीट को लेकर बहस हो रही है.. महिला बुजुर्ग पर चिल्लाते हुए नजर आ रही..
Delhi Metro Fight
वहीं, बुजुर्ग महिला को गंदी-गंदी मां-बहन की गालियां दे रहा है…. कोच में मौजूद अन्य यात्री चुपचाप खड़े होकर तमाशा देख रहे हैं…
किसी ने भी बुजुर्ग को गालियां देने से रोकने की जहमत नहीं उठाई और ना ही मामले को शांत कराने की कोशिश की… वीडियो को इंस्टाग्राम पर @delhi.connection नाम के पेज से शेयर किया गया है…
वीडियो के वायरल होने के बाद तमाम लोगों ने कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया भी दी है… जहां सभी लोगों ने यह कहा कि सबकुछ अपनी जगह पर था लेकिन बुजुर्ग को महिला को गाली नहीं देनी चाहिए।