
Delhi Lok Sabha Elections 2024
Delhi Lok Sabha Elections 2024
Delhi Lok Sabha Elections 2024 : दिल्ली : लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग से पहले स्वाति मालीवाल मामले में सियासत गरमा गई है…. आप नेता और मंत्री आतिशी ने एक बार फिर इस मसले को लेकर बीजेपी को घेरा है…. उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि यह बीजेपी और दिल्ली पुलिस को भी पता है कि यह केस फर्जी है…. उन्होंने इसे पूरी तरह से बीजेपी का षड़यंत्र बताया है…
Delhi Lok Sabha Elections 2024 : दिल्ली की मंत्री ने कहा कि…. आज सुबह विभव कुमार को क्वेश्चनिंग के लिए दिल्ली पुलिस लेकर गई…. 11 बजे से खबरें चलने लगीं कि वे गिरफ़्तार हो गए…. इससे बीजेपी का षड्यंत्र साफ हो गया…..उनका इरादा हमारे चुनाव को डिस्टर्ब करने का है…. मंत्री आतिशी ने आगे कहा कि…. तीस हज़ारी कोर्ट में एंटीसेपेट्री बेल के लिए याचिका डाली गई….
Delhi Lok Sabha Elections 2024
सुनवाई 3:55 पर शुरू हो गई…. बीजेपी को लग गया कि उनका केस कमजोर है…. इसलिए हियरिंग शुरू होने के 20 मिनट बाद दिल्ली पुलिस सिविल लाइंस थाने में विभव कुमार को गिरफ्तार कर लेती है…. शाम 4:45 पर जब कोर्ट अपना डिसीजन डिक्टेट कर रहा था…. तब दिल्ली पुलिस की तरफ़ से एक वकील ने पेश होकर कहा कि उनकी गिरफ्तारी हो चुकी है…..
विभव कुमार जब कोर्ट में पेश होते हैं तो उन्हें जमानत भी मिलेगी…. दिल्ली पुलिस ने शनिवार को स्वाति मालिवाल मामले में सीएम केजरीवाल के पीए विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया था…. पुलिस उन्हें पूछताछ के लिए सिविल लाइंस थाने लेकर गई थी…. विभव कुमार ने तीस हजारी कोर्ट ने अग्रिम जमानत के लिए याचिका दी थी…
MP Rewa Firing : गोलियों की आवाज से, फिर गूंजा रीवा….
जिसके कोर्ट की ओर से खारिज कर दिया गया…. अदालत ने कहा कि कहा कि एडिशनल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर के जरिए कोर्ट को बताया गया कि विभव कुमार को गिरफ्तार किया जा चुका है…. विभव को 4 बजकर 15 मिनट पर गिरफ्तार किया गया…. अदालत ने कहा कि आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है ऐसे में याचिका पर सुनवाई का कोई मतलब नहीं बनता है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.