
Delhi Dwarka Fire
Delhi Dwarka Fire: नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के द्वारका सेक्टर-13 स्थित एक बहुमंजिला इमारत में मंगलवार सुबह करीब 10 बजे भीषण आग लग गई। आग की शुरुआत इमारत की ऊपरी मंजिलों से हुई, जिसने देखते ही देखते पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में एक बेहद दर्दनाक दृश्य सामने आया, जब आग की लपटों से घिरे एक पिता ने अपनी जान बचाने की कोशिश में अपने दो मासूम बच्चों के साथ 7वीं मंजिल से छलांग लगा दी। तीनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Delhi Dwarka Fire: यह हृदयविदारक घटना शपथ सोसाइटी की है, जहां आग 8वीं और 9वीं मंजिल पर लगी थी। दमकल विभाग को जैसे ही आग लगने की सूचना मिली, मौके पर आठ फायर टेंडर भेजे गए। लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिला। बिल्डिंग के एक फ्लैट में रह रहे यश यादव (उम्र 35 वर्ष) अपने दो बच्चों के साथ फंस गए थे। आग की लपटों और धुएं से घिरे परिवार के पास बचने का कोई रास्ता नहीं था। जब हालात बेकाबू हो गए, तो यश यादव ने अपनी जान बचाने की आखिरी कोशिश में बच्चों के साथ बालकनी से छलांग लगा दी। घायल अवस्था में तीनों को आईजीआई अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Delhi Dwarka Fire: जानकारी के अनुसार यश यादव फ्लेक्स बोर्ड के कारोबार से जुड़े थे। हादसे के वक्त उनकी पत्नी और बड़ा बेटा भी फ्लैट में मौजूद थे, लेकिन वे किसी तरह सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे। दोनों का फिलहाल इलाज चल रहा है और वे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।
Delhi Dwarka Fire: घटना के बाद सोसाइटी के सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। एहतियातन बिजली और गैस कनेक्शन काट दिए गए हैं। डीडीए और एमसीडी को स्थिति की जानकारी दे दी गई है, और राहत व बचाव कार्य में तेजी लाई जा रही है। साथ ही, अस्पताल में परिवार की मदद के लिए विशेष टीमें तैनात की गई हैं। यह हादसा न सिर्फ दिल्ली के लिए बल्कि पूरे देश के लिए एक गहरी चेतावनी है कि बहुमंजिला इमारतों में अग्नि सुरक्षा को लेकर कितनी गंभीरता बरतने की जरूरत है।