Delhi Car Blast
Delhi Car Blast : नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के लाल किला के पास सोमवार शाम करीब 6.55 बजे एक खड़ी कार में जोरदार धमाका हुआ, जिसमें अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है और 24 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को लोकनारायण जयप्रकाश (LNJP) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धमाके के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और आसपास खड़ी कई गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं।
Delhi Car Blast : घटना के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात कर स्थिति का जायजा लिया। सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्री शाह ने पीएम मोदी को मामले की पूरी जानकारी दी और आगे की कार्रवाई पर चर्चा की। वहीं, गृह मंत्री ने IB चीफ, NIA के DG, दिल्ली पुलिस कमिश्नर और CRPF DG को निर्देश दिए कि वे घटना की जांच में पूरी सक्रियता दिखाएं। NSG की टीम को भी मौके पर भेजने के आदेश दिए गए हैं।
Delhi Car Blast : राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) की टीम घटनास्थल पर पहुँच चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि भीड़भाड़ वाले समय में हुए विस्फोट से आसपास कई वाहनों में आग लग गई और कई की खिड़कियों के शीशे टूट गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विस्फोट स्थल पर शव बिखरे हुए दिखाई दे रहे थे और इलाके में भगदड़ मची।
Delhi Car Blast : दमकल और पुलिस ने मौके पर तेजी से कार्रवाई की। दिल्ली अग्निशमन सेवा के मुताबिक, 10 दमकल गाड़ियां मौके पर लगीं और शाम 7.29 बजे तक आग पर नियंत्रण पाया गया। विस्फोट में छह कारें, दो ई-रिक्शा और एक ऑटो जलकर खाक हो गए। विस्फोट की आवाज आईटीओ तक सुनाई दी।
Delhi Car Blast : प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाका लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास खड़ी स्विफ्ट कार में हुआ। विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास खड़े वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। कई लोग घायल हुए और इलाके में धुआं और आग की लपटें फैल गईं।
Delhi Car Blast : दिल्ली पुलिस ने पूरे शहर में हाई अलर्ट घोषित कर सुरक्षा बढ़ा दी है। फोरेंसिक टीम मौके पर जांच कर रही है और स्पेशल सेल एवं NIA सघन जांच में जुटी हुई है। सुरक्षा एजेंसियां हर एंगल से मामले की पड़ताल कर रही हैं और विस्फोट में शामिल किसी भी संदिग्ध तत्व की पहचान के लिए काम कर रही हैं।
Delhi Car Blast : इस घटना ने राजधानी में तनाव और सुरक्षा चिंताओं को बढ़ा दिया है। अधिकारी और सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई में जुटे हुए हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






