Delhi Car Blast: दिल्ली कार ब्लास्ट मामले में अल-फलाह मस्जिद का इमाम हफीज मोहम्मद गिरफ्तार, 2000 किलोग्राम से ज्यादा विस्फोटक बरामद, जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा है कलेक्शन
Delhi Car Blast: दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास 10 नवंबर को हुए भयानक कार ब्लास्ट मामले में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बुधवार को हरियाणा के मेवात से अल-फलाह मस्जिद के इमाम हफीज मोहम्मद इश्तियाक उर्फ इश्तियाक को गिरफ्तार किया। वह श्रीनगर के अल-फलाह यूनिवर्सिटी कैंपस में एक किराए के मकान में रह रहा था।
Delhi Car Blast: पूछताछ में खुलासा हुआ कि इश्तियाक पिछले दो साल से विस्फोटक सामग्री जुटा रहा था। उसके घर से 2,563 किलोग्राम से अधिक अमोनियम नाइट्रेट, पोटेशियम क्लोरेट और सल्फर बरामद किया गया, जो देशभर में बड़े धमाकों के लिए इस्तेमाल होने वाला था।
Delhi Car Blast: सूत्रों के अनुसार, इश्तियाक कश्मीर के डॉक्टरों को कट्टरपंथ की ओर धकेलने में माहिर था। वह फरीदाबाद के धौज इलाके से सक्रिय आतंकी मॉड्यूल के संपर्क में था, जहां से ‘मद्रासी’ नामक संदिग्ध को पहले ही पकड़ा गया था। इश्तियाक को श्रीनगर लाया गया है, जहां से आगे की पूछताछ हो रही है।
Delhi Car Blast: बता दें कि, दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले के पास मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 1 पर सोमवार शाम एक ह्युंडई i20 कार में जबरदस्त विस्फोट हुआ था। इस धमाके में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए।
Delhi Car Blast: शुरुआती जांच में यह फिदायीन हमला माना जा रहा है, जिसमें डॉक्टर उमर मोहम्मद नामक संदिग्ध ने खुद को उड़ा लिया। विस्फोट से आसपास की कई गाड़ियों में आग लग गई और शीशे टूट गए। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं, जिनकी जांच FSL लैब में चल रही है।
Delhi Car Blast: दिल्ली समेत अन्य राज्यों में हाई अलर्ट
पुलिस ने मामला UAPA की धारा 16 और 18, विस्फोटक अधिनियम तथा BNS की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किया है। गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एजेंसियों को सख्त निर्देश दिए। इसके बाद दिल्ली, यूपी, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






