Delhi Blast Update: जैश से तो नहीं जुड़े दिल्ली ब्लास्ट के तार? सुबह ही फरीदाबाद से मिला था 2900KG बम बनाने वाला केमिकल,घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे अमित शाह
Delhi Blast Update: नई दिल्ली। दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के बाहर हुए सोमवार शाम हुए धमाके में अब तक 10 लोगों की मौत और 24 घायल हुए हैं। धमाके वाले दिन यानी आज ही सुबह जम्मू-कश्मीर और फरीदाबाद में पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े नेटवर्क से 2,900 किलो विस्फोटक बरामद किया था ऐसे में दोनों घटनाओं के कनेक्शन हर एंगल से जारी की जा रही है। इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री घायलों से मिलने लोकनायक जयप्रकाश (LNJP) अस्पताल पहुंचे हैं।
Delhi Blast Update: मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शुरुआती जांच में हाई इंटेंसिटी ब्लास्ट की बात सामने आई है. हालांकि, विस्फोट का कारण और जिम्मेदार कौन है, इस पर अभी तक किसी अधिकारी ने आधिकारिक बयान नहीं दिया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि दिल्ली ब्लास्ट का कनेक्शन उस खतरनाक केमिकल बरामदगी से जुड़ा हो सकता है, जो कल देर रात जम्मू-कश्मीर और फरीदाबाद पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पकड़ा गया था।
Delhi Blast Update: पुलिस ने 2,900 किलोग्राम आईईडी बनाने का सामान, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया था। यह बरामदगी जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और अंसर गजवात-उल-हिंद (AGuH) से जुड़े एक अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय आतंकी मॉड्यूल के भंडाफोड़ के दौरान हुई थी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






