नई दिल्ली। Delhi Assembly Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के 7 विधायकों ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. इसमें त्रिलोकपुरी विधायक रोहित महरौलिया, जनकपुरी विधायक राजेश ऋषि, कस्तूरबा नगर विधायक मदनलाल, पालम विधायक भावना गौड़, महरौली विधायक नरेश यादव, आदर्श नगर सीट से पवन शर्मा और बिजवासन सीट से विधायक बीएस जून का नाम शामिल है। आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने वाले विधायकों ने अपने पत्र में कहा कि आम आदमी पार्टी जिस ईमानदार विचारधारा पर बनी थी, उस विचारधारा से पार्टी अब पूरी तरह भटक चुकी है.
आम आदमी पार्टी की यह दुर्दशा देखकर मन बहुत दुखी है। पालम विधायक भावना गौड़ ने अपने इस्तीफे में कहा कि मेरा पार्टी से विश्वास पूरी तरह से खत्म हो चुका है, इसलिए मैं पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हूं। वहीं महरौली विधायक नरेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने इस्तीफे का ऐलान करते हुए लिखा कि मैंने आम आदमी पार्टी ईमानदारी की राजनीति के लिए जॉइन की थी, लेकिन आज कहीं भी ईमानदारी नजर नहीं आ रही है. मैंने महरौली विधानसभा सीट पर पिछले 10 साल से लगातार 100 फीसदी से ज्यादा ईमानदारी से काम किया है। महरौली की जनता जानती है कि मैंने ईमानदारी की राजनीति, अच्छे व्यवहार की राजनीति और काम की राजनीति की है।
Delhi Assembly Elections: लेकिन, आम आदमी पार्टी अब पूरी तरह से करप्शन में लिप्त है। वहीं, कस्तूरबा नगर विधायक मदनलाल ने अपने इस्तीफे में लिखा कि मेरा आम आदमी पार्टी से भरोसा पूरी तरह से खत्म हो चुका है, इसलिए मैं पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं। त्रिलोकपुरी विधायक रोहित मेहरौलिया ने इस्तीफा देते हुए X पर लिखा कि जिन्हें बाबासाहब आंबेडकर की केवल फोटो चाहिए, उनके विचार नहीं। ऐसे मौका-परस्त और बनावटी लोगों से आज से मेरा नाता ख़त्म.. मैं आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता सहित सभी पदों से इस्तीफा देता हूं।
जनकपुरी विधायक राजेश ऋषि ने इस्तीफा देते हुए X पर लिखा कि आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार मुक्त शासन, पारदर्शिता और जवाबदेही के सिद्धांतों पर आधारित थी। पार्टी से मैंने इन मूल्यों से एक महत्वपूर्ण दूरी देखी है. साथ ही कहा कि पार्टी करप्शन और भाई-भतीजावाद का एक कटोरा बन गई है, जो लोग अखंडता के संरक्षक होने वाले थे, वे इसके सबसे बड़े उल्लंघनकर्ता बन गए हैं, मैं अब एक ऐसे संगठन का हिस्सा नहीं बन सकता जिसने अपनी नैतिक दिशा को खो दिया है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.