
Dehradun Uttarakhand : मतदान को लेकर RTO तैयार....
Dehradun Uttarakhand : देहरादून : 19 अप्रैल को उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र मतदान होना है जिसमे rto की एक महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी गाड़ियों की व्यवस्था करने को लेकर है
Dehradun Uttarakhand : देहरादून की अगर बात करें तो लगभग 1500 वाहनों की व्यवस्था की ज़िम्मेदारी फिलहाल rto को दी गयी है, rto देहरादून सुनील शर्मा के अनुसार शासन की ओर से जितने वाहनों की व्यवस्था करने की बात की गयी थी
वह लगभग पूरे हो चुके हैँ साथ ही जिन वाहनो में evm मशीन जाएंगी उनपर भी gps लगाने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है वहीँ जो ड्राइवर मतदान के दिन वाहनों का संचालन करेंगे उन्हें पोस्टल बैलेट के माध्यम से वोट दिलवाया जायेगा बाइट : सुनील शर्मा,. Rto , देहरादून