
Dehradun News : प्रधानमंत्री समेत स्टार प्रचारकों का दौरा....
Dehradun News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तराखंड प्रचार प्रसार करने आ रहे हैं। 2 अप्रैल को जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उधम सिंह नगर लोकसभा सीट के अंतर्गत रुद्रपुर में जनसभा करेंगे। वही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तीन और चार अप्रैल को उत्तराखंड में चुनाव प्रचार करेंगे ।
Dehradun News : जिसमें 3 अप्रैल को वह पिथौरागढ़ में अल्मोड़ा संसदीय सीट के प्रत्याशी के समर्थन में रैली करेंगे ।वहीं दिन में टिहरी लोकसभा के विकास नगर में जनसभा करने के बाद कोर कमेटी की बैठक में रणनीति बनाई जाएगी। 4 अप्रैल को जेपी नड्डा हरिद्वार में संतों के साथ बैठक करने के बाद एक विशाल रैली हरिद्वार लोकसभा सीट के निकाली जाएगी।
सुरेश जोशी बताया कि आने वाले समय में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह समेत स्टार प्रचालक कौन प्रचार प्रसार करते हुए दिखेंगे। जिसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं।