
Deeg Rajasthan
डीग ,अमित यादव
Deeg Rajasthan : रॉयल्टी ठेकेदार के खिलाफ लगाएं मुर्दाबाद के नारे अत्यधिक रोष व्याप्त। रॉयल्टी ठेकेदार की मनमानी, निर्धारित राशि से अधिक राशि की जा रही है वसूल
Deeg Rajasthan : डीग जिले के पहाड़ी व गोपालगढ़ थाना क्षेत्र के गांव विजासना, चिनावडा, गंगोरा, मोटूका नांगल, धौलेट, छपरा में रॉयल्टी ठेकेदार द्वारा प्रशासन के अधिकारियों से सांठ-गांठ कर अवैध रूप से अधिक रॉयल्टी राशि वसूली की जा रही है। जिसकी आड में अवैध खनन भी धड़ल्ले से हो रहा है।
अवैध रॉयल्टी एवं अधिक रॉयल्टी राशि वसूली जाने के कारण वाहन चालक मजबूरी में वाहन मालिक ओवरलोड खनन सामग्री परिवहन कर रहे हैं जिससे नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं इन सब मांगों को लेकर पहाड़ी क्षेत्र के लोगों ने पहाड़ी एसडीएम सुनीता यादव को मुख्यमंत्री के
Deeg Rajasthan
नाम ज्ञापन सौंपकर निर्धारित दर पर रॉयल्टी वसूल करने ओवरलोड परिवहन रोकने व अवैध खनन बंद करवाए जाने की मांग की ज्ञापन में बताया गया की रॉयल्टी ठेकेदार द्वारा सरकार द्वारा निर्धारित राशि 49.28 से अधिक रॉयल्टी वसूल की जा रही है ठेकेदार द्वारा नियम विरोध
वाहनों से 80 तक प्रतिदिन तक रॉयल्टी की अवैध वसूली की जा रही है यदि कोई विरोध करता है तो पुलिस व रॉयल्टी नाकों पर तैनात गुंडों का भय दिखाकर उन्हें धमका दिया जाता है 10 चक्का गाड़ी से 3400 रूपये
Neet Exam Paper Leak Case : नीट परीक्षा पेपर लिक मामले में कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन आज
12 चक्का गाड़ी से 4000 14 व 16 चक्का गाड़ियों से एकमुश्त राशि फिक्स कर रखी है सबसे बड़ी गड़बड़ी तो यह देखने को मिल रही है कि जो रॉयल्टी ठेके द्वारा नाकों पर जो राशि वसूलने के बाद कोई वैध रसीद नहीं दी जाती धर्म कांटे की
एक फर्जी पर्ची थमा दी जाती है जिन पर कुछ भी अंकित नहीं होता है। सरकार के नियम अनुसार रॉयल्टी पत्थर पर ही वसूल की जा सकती है लेकिन ठेकेदार द्वारा दबंगई दिखाते हुए जगह-जगह नाके लगाकर पिसे हुए माल पर रॉयल्टी वसूल की जा रही है रॉयल्टी ठेकेदार की इस
दबंगई के खिलाफ अब विरोध के स्वर उभरने लगे हैं लोगों में आक्रोश है। अवैध रॉयल्टी वसूली मामले को लेकर डीग जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज का कहना है कि मामला जानकारी में आया है संबंधित अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की जाएगी।