Dawood Ibrahim Drug syndicate: दाऊद इब्राहिम का गुर्गा दानिश चिकना गोवा से गिरफ्तार, मुंबई में चलाता था ड्रग फैक्ट्री, लंबे समय से थी पुलिस को तलाश
Dawood Ibrahim Drug syndicate: मुंबई/गोवा। दाऊद इब्राहिम के गुर्गे और डोंगरी में उसकी ड्रग्स की फैक्ट्री संभालने वाले ड्रग तस्कर दानिश चिकना को गोवा से गिरफ्तार किया गया है। दानिश चिकना दाऊद इब्राहिम का करीबी है, जो भारत में ड्रग्स सिंडिकेट का हिस्सा है।
Dawood Ibrahim Drug syndicate: इससे पहले भी NCB ने उसे गिरफ्तार किया था। डोंगरी इलाके में ड्रग्स सिंडिकेट चलाने वाले दानिश का असली नाम दानिश मर्चेंट है। गोवा में होने वाली यह गिरफ्तारी NCB मुंबई के जरिए हुई है। इस गिरफ्तारी से दाऊद के ड्रग्स कारोबार को बड़ा झटका लगा है।
Dawood Ibrahim Drug syndicate: पुलिस मामले में आगे की जांच में दानिश चिकना से पूछताछ करने में जुटी हुई है। इससे पहले भी 2019 में एनसीबी के डोंगरी इलाके में दाऊद की ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए करोड़ों की ड्रग्स बरामद की थी। उस समय जहां ड्रग पकड़ी गई थी। वहां सब्जी की दुकान संचालित की जा रही थी। इसी दुकान की आड़ में ही पूरे कारोबार को चलाया जा रहा था।
Dawood Ibrahim Drug syndicate: दाऊद के खास यूसुफ का खास है चिकना
दानिश, दाऊद के खास यूसुफ चिकना का बड़ा बेटा है, दाऊद के साथ भी उसके अच्छे संबंध हैं। पुलिस ने लंबे समय से उसकी तलाश में जुटी हुई थी। गोवा से गिरफ्तार होने के बाद पुलिस उसे मुंबई लेकर आएगी। जहां ड्रग कारोबार को लेकर पूछताछ की जाएगी। माना जा रहा है कि इस पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।






