
Dausa Rajasthan News : पूर्व चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा का बड़ा बयान...
विष्णु आशीर्वाद
Dausa Rajasthan News : दौसा : लोकसभा चुनाव में लालसोट में यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की सभा के बाद पूर्व चिकित्सा मंत्री ने भाजपा पर जमकर निशान साधते हुए एनडीए और मंत्री किरोड़ी लाल मीणा पर हमला बोला है उन्होंने कहा कि एनडीए का राजस्थान में 25 सीट का दावा है वह कभी पूरा नहीं होगा ।
Dausa Rajasthan News : इतना नहीं पूर्व मंत्री नहीं कहा कि इंडिया का जो 400 का नारा है 400 के पार वह कभी पूरा नहीं होगा और इनका सपना सपना ही रह जाएगा । इस बार 200 से ज्यादा सीट NDA की नहीं आएगी । निश्चित रूप से देश में इंडिया गठबंधन जो बना है सभी विपक्ष के दलों का है जिसका इस बार अच्छा परिणाम आएगा ।
पूर्व मंत्री मीणा ने कहा कि किरोड़ी लाल जी ने तो पहले भी पपलाज माता की कसम खाई थी कि मुख्यमंत्री बन जाऊंगा मुख्यमंत्री तो नहीं बने ,उन्होंने विधानसभा चुनाव में कहा था कि सब सीट जितवा दो तो मुख्यमंत्री बन जाऊंगा, वह भी नहीं बने। उन्हें पपलाज माता की कसम नहीं खानी चाहिए यह गणतंत्र है
12 अप्रैल को प्रस्तावित मोदी के रोड शो के बारे में परसादी लाल मीणा ने कहा कि मोदी क्या इंद्र देवता भी आ जाए तो भी दौसा की सीट नहीं जीत पाएंगे दोसा से कांग्रेस प्रत्याशी मुरारी लाल मीणा ही निश्चित जीतेंगे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.