
Sri Narayana Hospital Raipur
Sri Narayana Hospital Raipur : रायपुर : महेश कुमार साहू : राजधानी के श्री नारायणा हॉस्पिटल में बेटी ने पिता का फर्ज निभाया है.. पिता को गिफ्ट लीवर गिफ्ट किया है। आपको बता दें कि, इस दीपावली दी नए जीवन की रौशनी की गिफ्ट दे दिया है।
यूँ तो दीपावली उमंगों हर्षोल्लास और रोशनी का त्यौहार है, लेकिन लीवर सिरहोसिस जैसी जानलेवा बीमारी से जूझ रहे तिल्दा निवासी, 59 वर्षीय अनिल कुमार यादव के लिए आने वाली ये दीपावली एक नए
जीवन की रौशनी की सौगात एडवांस में लेकर आई, जब उनकी बेटी वंदना यादव राठी ने विगत 6 अक्टूबर को अपना पार्शियल लीवर उन्हें खुशी खुशी डोनेट कर पिता के प्रति अपने अगाध स्नेह को व्यक्त कर एक अनूठी और यादगार
मिसाल पेश की है। श्री नारायणा हास्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ सुनील खेमका ने इस अवसर पर बताया कि “लीवर की बीमारी अब वर्तमान में बहुत ही आम सी बीमारी बन गई है, लीवर की विभिन्न प्रकार की बीमारियां जैसे
Sri Narayana Hospital Raipur
हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी, लिवर सिरोसिस एवं लीवर कैंसर के पेशेंट वर्तमान में लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं, जिसकी मुख्य वजह खाने-पीने की चीजों में मिलावट होना, फास्ट फूड या ब्रेवरेज में आर्टिफिशियल रंग, प्रिजर्वेटिव्स या
स्वाद बढ़ाने वाले विभिन्न हानिकारक केमिकल आदि का ज्यादा उपयोग होना है, जो कि लीवर कैंसर होने का प्रमुख कारक है, इन सभी वजहों से भविष्य में लीवर ट्रांसप्लान्ट जैसी जटिल सर्जरी कराने की
दक्षिण उपचुनाव : BJP आज जारी कर सकती है प्रत्याशी का नाम
आवश्यकता कुछ ज्यादा ही होने की संभावना है”, इस समय मध्य भारत में छत्तीसगढ़ एक प्रमुख मेडिकल हब के रूप में उभर रहा है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.