
Damoh Batiagarh News : स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्यवाही, दर्जन भर झोलाछाप क्लीनिकों पर मारा छापा
दमोह ,राजेन्द्र तिवारी
Damoh Batiagarh News : दमोह बटियागढ़ में ब्लाक मेडिकल ऑफिसर ने ड्रग इंस्पेक्टर और स्वास्थ्य अमले के साथ आज बटियागढ़, फुटेरा में दर्जनों झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिकों पर छापामार कार्यवाही करते हुए बड़ी मात्रा में दवाएं,स्टॉक,इंजेक्शन आदि पकड़े हैं।

Damoh Batiagarh News : फुटेरा और बटियागढ़ में दर्जनों अवैध रूप से संचालित पाए गए कथित डॉक्टरों के क्लीनिकों पर जब स्वस्थ्य अमले ने रेड की तो यंहा कोई वेध लायसेंस, डिग्री और अन्य आवश्यक दस्तावेज नही पाए गए,जिसके बाद सभी क्लीनिकों में ताले डालकर सीज की कार्यवाही की गई

बी एम ओ ने बताया कि लगातार शिकायतों पर झोलाछाप डॉक्टरों की जांच की गई है जिसमे नियमविरुद्ध तरीके से यह क्लीनिक चलते पाए गए,सेम्पल के तौर पर दवाएं आदि जब्त की गई है दस्तावेजो और आवश्यक कागजो की जांच की जा रही है।कार्यवाही में ड्रग इंस्पेक्टर महिमा जैन और बटियागढ़ थाना पुलिस भी शामिल रही।