Cyclonic Storm Dana : चक्रवाती तूफान दाना का असर : हावड़ा-मुंबई रूट की उत्कल एक्सप्रेस समेत 14 ट्रेनें रद्द….

Cyclonic Storm Dana : चक्रवाती तूफान दाना का असर : हावड़ा-मुंबई रूट की उत्कल एक्सप्रेस समेत 14 ट्रेनें रद्द....

Cyclonic Storm Dana : बिलासपुर : बिलासपुर चक्रवाती तूफान दाना का असर पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटीय इलाकों पर पड़ने की संभावना है। इसके चलते रेलवे ने हावड़ा-मुंबई रूट की उत्कल एक्सप्रेस समेत 14 ट्रेनें रद्द कर दी है। 23 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक यह ट्रेनें नहीं चलेंगी।

मौसम विभाग ने पहले ही ओडिशा और पश्चिम बंगाल में अलर्ट जारी किया है। छत्तीसगढ़, ओडिशा से सटा राज्य है। लिहाजा, यहां भी मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। चक्रवाती तूफान दाना का बंगाल की खाड़ी और ओडिशा के तटीय इलाकों में ज्यादा प्रभाव रहेगा।ऐसे में परिवहन सेवाओं पर भी इसका असर पड़ा है। देखिए ख़ास रिपोर्ट…

छत्तीसगढ़ में दाना चक्रवाती तूफान को लेकर रेलवे विभाग अलर्ट मोड पर है। इसी वजह से कुछ तिथियों में ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया गया है।रेलवे प्रशासन का कहना है कि, यात्रियों की सुरक्षा को लेकर यह निर्णय लिया गया है।

हालांकि, ट्रेनें रद्द रहने से यात्रियों पर सबसे ज्यादा असर पड़ेगा। दीपावली पर्व पर यात्रियों ने बड़ी संख्या में रिजर्वेशन कराया है जिससे पर्व पर घर जा सके।लेकिन रेलवे कि इस रवैया से यात्रियों को फिर से दिक्कत झेलनी पड़ेगी. ..

बिलासपुर में भी चक्रवाती तूफान डाना के कारण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा यही वजह है कि SECR की 14 ट्रेनें रद्द कर दी गयी है 23 से 29 अक्टूबर तक अलग- अलग दिनों में प्रभावित होने वाली ट्रेनों पर एक नज़र…

Prayagraj News : सपा प्रत्याशी मोहम्मद मुजतबा सिद्दीकी के नामांकन में बड़ा हंगामा…वीडियो वायरल

रद्द ट्रेनें_
01. गाड़ी संख्या 18478 ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस दिनांक 23 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी ।
02. गाड़ी संख्या 18477 पुरी-ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस दिनांक 24 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी ।
03.04. गाड़ी संख्या 20807 विशाखापटनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस दिनांक 25 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी ।
05. गाड़ी संख्या 22865 एलटीटी पुरी एक्सप्रेस दिनांक 24 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी ।
06. गाड़ी संख्या 18426 दुर्ग पुरी एक्सप्रेस दिनांक 24 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी ।
07. गाड़ी संख्या 09060 ब्रह्मपुर सूरत एक्सप्रेस दिनांक 24 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी ।
08. गाड़ी संख्या 20824 अजमेर पुरी एक्सप्रेस दिनांक 29 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी ।
09. गाड़ी संख्या 22973 गांधीधाम पुरी एक्सप्रेस 22 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी ।
10. गाड़ी संख्या 09059 सूरत ब्रह्मपुर एक्सप्रेस 23 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी ।
11. गाड़ी संख्या 18425 पुरी दुर्ग एक्सप्रेस 24 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी ।
12. गाड़ी संख्या 20823 पूरी अजमेर एक्सप्रेस 24 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी ।
13. गाड़ी संख्या 12844 अहमदाबाद पुरी एक्सप्रेस 26 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी।
13. गाड़ी संख्या 12843 पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस 24 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी।
14. गाड़ी संख्या 08475 पुरी-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस 25 अक्टूबर 2024 को रद्द रहेगी।

See also  Cyclonic Storm Dana : बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवाती तूफान "दाना" का असर बस्तर में भी

यह पहली मर्तबा नहीं जब रेलवे ने थोक के भाव में दर्जनों ट्रेनों को रद्द किया हो इससे पहले भी मेंटेनेंस के नाम पर बड़ी संख्या मे ट्रेनों को रद्द किया गया था जिसके बाद यात्रियों को मुश्किलो का सामना करना पड़ा था एक बार फिर SECR ने 14 ट्रेनों ट्रेनों को रद्द किया है ऐसे में यात्रियों की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही है खैर वजह कोई भी हो लेकिन सवाल यही है कि आख़िर त्योहारी सीजन के बीच ही ट्रेनों को रद्द करना कितना सही है…

Share this news

Discover more from ASIAN NEWS BHARAT

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Subscribe and Follow Us: