
Cyber Fraud : राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश करते हुए दो नाइजीरियन और एक दक्षिण अफ्रीकी मूल के तीन साइबर ठगों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई साइबर सेल राजनांदगांव और पुलिस चौकी चिचोला की संयुक्त टीम ने 5 अगस्त 2025 को जनकपुरी और उत्तम नगर, नई दिल्ली में की। आरोपियों को द्वारका कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड पर राजनांदगांव लाया गया है।
Cyber Fraud : शातिराना तरीके से की ठगी-
आरोपियों ने स्नैपचैट पर फर्जी अकाउंट्स (Drkendrick24 और collins leo25) बनाकर एक युवती से दोस्ती की और खुद को आर्थिक रूप से समृद्ध विदेशी नागरिक बताकर विदेश से महंगे गिफ्ट और पाउंड मुद्रा भेजने का झांसा दिया। इसके बाद, कथित तौर पर एयरपोर्ट कस्टम ऑफिस में पार्सल पकड़े जाने का बहाना बनाकर कस्टम क्लीयरेंस के नाम पर युवती से 1,23,700 रुपये ठग लिए। प्रार्थिया की शिकायत पर पुलिस चौकी चिचोला, थाना छुरिया में अपराध क्रमांक 105/2025, धारा 318(4), 3(5) बीएनएस और 66(सी), 66(डी) आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
Cyber Fraud : बरामद सामग्री-
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ठगी में इस्तेमाल किए गए 2 लैपटॉप, 25 मोबाइल फोन (14 एंड्रॉयड, 6 की-पैड, 5 बंद मोबाइल), 5 एटीएम कार्ड, और 32 सिम कार्ड बरामद किए हैं। यह सामग्री साइबर ठगी के नेटवर्क को चलाने में उपयोग की जा रही थी। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान स्टीफन उर्फ लक्की, डेडन जो (30 वर्ष), किंग्सले (35 वर्ष) और जॉर्ज चुक्चुमेका को गिरफ्तार किया है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.