
Cyber Fraud: जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में साइबर ठगों ने डॉक्टर का झांसा देकर 2.55 लाख रुपए की ठगी की। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जबलपुर के गंजीपुरा क्षेत्र में जनरल स्टोर संचालक सुधीर नायक की पत्नी लंबे समय से पैरों की परेशानी से जूझ रही थी।
Cyber Fraud : 4 अक्टूबर को उन्होंने ऑनलाइन बेस्ट न्यूरो सर्जन की खोज शुरू की। सर्च में आने वाले नंबर पर कॉल करने पर उनसे डॉक्टर का नाम और समस्या पूछी गई। अगले दिन अपॉइंटमेंट के लिए कहा गया और ऑनलाइन लिंक/APK फाइल भेजी गई।
Cyber Fraud : APK फाइल से हुआ मोबाइल हैक सुधीर नायक ने लिंक और फाइल पर क्लिक किया, जिसमें ऑप्शन आया कि सिर्फ 10 रुपए जमा कर नंबर लगाया जा सकता है। जैसे ही उन्होंने क्लिक किया, उनका बैंक खाता APK फाइल से कनेक्ट हो गया। अगले ही दिन उनके खाते से कई ट्रांजैक्शन हुए और कुल 2,55,682 रुपए निकाल लिए गए।
Cyber Fraud : साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई 6 अक्टूबर को सुधीर को कई मैसेज आए, जिससे उन्हें पता चला कि खाते से लाखों रुपए निकाले जा चुके हैं। 7 अक्टूबर को केवल 1 रुपए निकाले गए। उन्होंने लगातार लार्ड गंज थाना और बैंक का चक्कर लगाया, पर समाधान नहीं मिला। 11 अक्टूबर को उन्होंने साइबर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।