
Curtis Kaempfer:
Curtis Kaempfer: नई दिल्ली: आयरलैंड के ऑलराउंडर कर्टिस कैंफर ने गुरुवार को क्रिकेट इतिहास में नया कीर्तिमान स्थापित किया। वह पुरुषों के पेशेवर क्रिकेट में लगातार पांच गेंदों पर पांच विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। इंटर-प्रोविंशियल टी20 ट्रॉफी में मुंस्टर रेड्स के लिए खेलते हुए कैंफर ने नॉर्थ-वेस्ट वॉरियर्स के खिलाफ यह कारनामा किया। उन्होंने 2.3 ओवर में 16 रन देकर पांच विकेट हासिल किए।
Curtis Kaempfer: लगातार गेंदों पर कमाल
कैंफर ने अपने दूसरे ओवर की अंतिम दो गेंदों और तीसरे ओवर की पहली तीन गेंदों पर यह उपलब्धि हासिल की। 189 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही वॉरियर्स की टीम 87 रन पर पांच विकेट खो चुकी थी, लेकिन कैंफर की गेंदबाजी के आगे पूरी टीम 88 रन पर ढेर हो गई। उन्होंने 12वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जेरेड विल्सन को बोल्ड किया और आखिरी गेंद पर ग्राहम ह्यूम को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। इसके बाद 14वें ओवर की पहली गेंद पर एंडी मैकब्राइन को कैच कराकर हैट्रिक पूरी की। फिर दूसरी गेंद पर रॉबी मिलर और तीसरी पर जोश विल्सन को आउट कर यह रिकॉर्ड बनाया।
Curtis Kaempfer: पहले भी कर चुके हैं कमाल
कैंफर पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में चार गेंदों पर चार विकेट ले चुके हैं। हालांकि, जिम्बाब्वे की महिला क्रिकेटर केलिस निधलोवु 2024 में यह कारनामा कर चुकी हैं। आयरलैंड के लिए कैंफर ने 61 टी20 में 924 रन और 31 विकेट लिए हैं।
Curtis Kaempfer: कैंफर का बयान
मैच के बाद कैंफर ने कहा, “मैं अपनी लाइन-लेंथ पर टिका रहा और अच्छी गेंदबाजी कर पाया।” छठा विकेट लेने के सवाल पर उन्होंने हंसते हुए कहा, “नहीं, रिकॉर्ड्स ऐसे ही होते हैं।”
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.