Cristiano Ronaldo
Cristiano Ronaldo: मुंबई: फुटबॉल जगत के दिग्गज और पुर्तगाल के सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने संन्यास को लेकर बड़ा बयान दिया है। 40 वर्षीय रोनाल्डो ने पुष्टि की है कि आने वाला फीफा विश्व कप 2026 उनका आखिरी वर्ल्ड कप होगा। सऊदी अरब में आयोजित एक फोरम में वीडियो लिंक के जरिए बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, “हां, बिल्कुल। तब मैं 41 साल का हो जाऊंगा और मुझे लगता है कि यही सही समय होगा रिटायर होने का।”
Cristiano Ronaldo: रोनाल्डो फिलहाल सऊदी अरब के क्लब अल-नास्र के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने 2023 में इस क्लब से जुड़ने के बाद शानदार प्रदर्शन किया है और मौजूदा सीजन में 11 मैचों में 10 गोल कर चुके हैं। पांच बार के बैलन डी’ऑर विजेता रोनाल्डो ने यह भी स्पष्ट किया कि वे अगले “एक या दो साल” में फुटबॉल से संन्यास लेने की योजना बना रहे हैं।

Cristiano Ronaldo: क्लब और अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मिलाकर रोनाल्डो अब तक 950 से अधिक गोल कर चुके हैं, जिनमें से 143 गोल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हैं जो किसी भी खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक हैं। वह 1000 गोल के आंकड़े से सिर्फ 47 गोल दूर हैं।
Cristiano Ronaldo: रोनाल्डो ने 2022 में मैनचेस्टर यूनाइटेड छोड़कर अल-नास्र का रुख किया था। इसके बाद सऊदी लीग में कई अन्य दिग्गज खिलाड़ियों ने भी कदम रखा। रोनाल्डो ने कहा कि उनका ध्यान अब 2026 विश्व कप पर है, जो उनका छठा वर्ल्ड कप होगा। हालांकि उन्होंने यूरो और नेशंस लीग खिताब जीते हैं, लेकिन विश्व कप खिताब अब तक उनसे दूर है। रोनाल्डो ने कहा, “मैं अपना करियर सम्मानजनक तरीके से खत्म करना चाहता हूं, यही मेरा सपना है।’
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






