Crime News
Crime News: नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल पुलिस ने एक लंबे पीछावले के बाद साइबर क्राइम और धोखाधड़ी के मास्टरमाइंड कुरापति अजय उर्फ अजय को केरल से गिरफ्तार कर लिया। 13 राज्यों की पुलिस की लंबे समय से तलाश का निशाना बने इस 30 वर्षीय बेंगलुरु निवासी ने 5 सालों में देशभर में सैकड़ों लोगों को ठगने का काला कारोबार चलाया। उसके खिलाफ 13-14 एफआईआर दर्ज हैं, जिनमें मोबाइल, लैपटॉप, कैश और क्रेडिट कार्ड चोरी के आरोप प्रमुख हैं।
Crime News: पुलिस के अनुसार, एथिकल हैकिंग में पारंगत अजय पहचान बदलने का उस्ताद था। वह नाम, आधार कार्ड, सिम और दस्तावेज जाली बनाकर मेट्रो शहरों के होटलों व डॉर्मिटरी में ठहरता। वहां लोगों से दोस्ती कर विश्वास जीतता, फिर उनके सामान लूटकर फरार हो जाता। एक अधिकारी ने बताया, “वह इतना चालाक था कि कई राज्यों की पुलिस ने उसकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए व्हाट्सऐप ग्रुप बनाया। हर चोरी के बाद वह सिम फेंक देता, नकली नाम से फोन इस्तेमाल करता और दूसरों के फोन से लेन-देन करता। फर्जी आईडी से फ्लाइट व होटल बुकिंग करता रहा।” वह परिवार से अलगाव की वजह से अकेला रहता था।
Crime News: गिरफ्तारी विधाननगर पुलिस की 29 जुलाई की जांच से हुई। शिकायतकर्ता विनय कुमार ने आरोप लगाया कि अजय ने गेस्टहाउस में उसके फोन, वॉलेट व लैपटॉप चुराए। फिर उसके क्रेडिट कार्ड से 5 लाख का सोना और डेबिट कार्ड से फोन खरीदे। कुल 50 लाख की ठगी हुई। पुलिस को केरल में उसकी लोकेशन मिली, जहां विशेष टीम ने छापा मारा। अब ट्रांजिट रिमांड लेकर पूछताछ होगी। यह गिरफ्तारी साइबर अपराधियों के लिए चेतावनी है।






