
Crime News : कैमूर। जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र में स्थित बरेज गांव से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। दो दिनों से गायब एक महिला का शव उसके ही घर की छत पर बने एक कमरे में प्लास्टिक के बोरे में बंद करके छिपाया गया था। सोमवार की सुबह घर में तेज बदबू फैलने पर परिवार वालों को इसकी जानकारी हुई, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी।
Crime News : बता दें कि सोमवार को घर की साफ-सफाई के दौरान छत पर स्थित एक कमरे से असहनीय दुर्गंध आने लगी। परिवार के सदस्यों ने जांच की तो प्लास्टिक के बोरे से बदबू आ रही थी। बोरा खोलने पर अंदर एक महिला का शव ठूंसा हुआ मिला, साथ ही फर्श पर खून के निशान भी दिखाई दिए।
Crime News : मृतिका की शिनाख्त 30 वर्षीय चांदनी देवी के रूप में हुई, जो कुदरा थाना क्षेत्र के जरुहा गांव की निवासी और प्रजापति मिश्रा की पत्नी थीं। दंपति बरेज गांव के पास किराए के मकान में रहते थे। शनिवार को चांदनी अचानक लापता हो गई थीं, जिसकी रिपोर्ट उनके पति ने मोहनिया थाने में दर्ज कराने की कोशिश की थी। प्रजापति मिश्रा ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनकी गुमशुदगी की शिकायत को हल्के में लिया और कोई कार्रवाई नहीं की।
Crime News : सूचना मिलते ही मोहनिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। डीएसपी प्रदीप कुमार ने कहा कि पहली नजर में यह हत्या का मामला लगता है, जहां शव को छिपाने के लिए बोरे का उपयोग किया गया। फॉरेंसिक साइंस लैब की टीम को बुलाया गया है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।