
CricFest 2025: gautam-gambhir
CricFest 2025 : रायपुर। छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों और उभरते खिलाड़ियों के लिए 13 अप्रैल 2025 का दिन बेहद खास और ऐतिहासिक बनने जा रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच और दो बार की वर्ल्ड कप विजेता टीम के नायक गौतम गंभीर राजधानी रायपुर में CricFest 2025 का भव्य शुभारंभ करेंगे। यह आयोजन सुबह 9:30 बजे रायपुर के ओम्निया (कोर्टयार्ड बाय मैरियट के पास) में आयोजित किया जाएगा। इस खास मौके पर छत्तीसगढ़ के उप-मुख्यमंत्री अरुण साव और छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जुबिन शाह भी बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे।
CricFest 2025 : युवाओं से होगा सीधा संवाद
उद्घाटन समारोह में गौतम गंभीर चयनित छात्रों के साथ एक विशेष सत्र में शामिल होंगे, जहां वे क्रिकेट के तकनीकी पहलुओं के साथ-साथ नेतृत्व, टीम भावना और अनुशासन के बारे में भी मार्गदर्शन देंगे। इसके अलावा, CricFest 2025 की विशेष जर्सी का अनावरण भी किया जाएगा, जो इस आयोजन को स्मरणीय बना देगा।
CricFest 2025 : इमर्जिंग क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
शुभारंभ के बाद गौतम गंभीर अवंती विहार स्थित इमर्जिंग क्रिकेट अकादमी पहुंचेंगे, जहां वे स्टंप्स की पूजा के साथ क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत करेंगे। यह शिविर 14 अप्रैल से गंभीर की मार्गदर्शिता में शुरू होगा और इसमें युवा खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय कोचिंग दी जाएगी।
CricFest 2025 : देश-विदेश के दिग्गज कोच करेंगे प्रशिक्षण
CricFest 2025 के दौरान युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए क्रिकेट जगत के कई नामचीन चेहरे रायपुर में मौजूद रहेंगे। इनमें दक्षिण अफ्रीका के महान फील्डर जोंटी रोड्स, दिल्ली रणजी के पूर्व चयनकर्ता मयंक सिदाना, दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व स्काउट और इंडिया कैपिटल्स के सहायक कोच सुहैल शर्मा, भारत के प्रमुख फील्डिंग कोच अतुल रानाडे और छत्तीसगढ़ के स्थानीय हीरो पंकज राव शामिल हैं।
CricFest 2025 : युवाओं को मिलेगा ग्लोबल मंच पर पहुंचने का अवसर
CricFest 2025 केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि एक ऐसा मंच है जो छत्तीसगढ़ के क्रिकेटरों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। यह आयोजन खिलाड़ियों के आत्मविश्वास, तकनीक और दृष्टिकोण को नया आयाम देगा।